ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में दो टेस्ट जीत से किया बड़ा करिश्मा, कपिल देव और गावस्कर के अनोखे मुकाम पर रखा कदम
IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज जीत हासिल नहीं की तो उसे हार का सामना भी नहीं करना पड़ा.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. गिल ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की 10 इनिंग में 754 रन बनाए और उनके नाम एक दोहरा शतक भी रहा.

2/7
|
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज जीत हासिल नहीं की तो उसे हार का सामना भी नहीं करना पड़ा. गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे परटेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही.
ADVERTISEMENT

3/7
|
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी का आगाज किया. जिसके चलते गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर पांच में दो मैच जीते और उनके कप्तान के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.

4/7
|
SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे अधिक सात टेस्ट जीत बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम हैं. कोहली इस मामले में सबसे आगे हैं.

5/7
|
SENA देशों में कोहली के बाद तीन-तीन जीत एमएके पटौदी और एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं. जिसके चलते ये दोनों महान खिलाड़ी इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं.

6/7
|
वहीं इंग्लैंड दौरे पर दो जीत के साथ शुभमन गिल बतौर कप्तान कपिल देव के क्लब में आ गए हैं. SENA देशों में पांच मैच में दो जीत दर्ज करने वाले गिल छठे कप्तान बन गए हैं.

7/7
|
SENA देशों में दो टेस्ट जीत कपिल देव (मैच में से), राहुल द्रविड़ (मैच में से), बिशन बेदी (7 मैच में से) 2 - सुनील गावस्कर (10 मैच में से) और सौरव गांगुली (12 मैचों में से) के नाम भी दर्ज हैं. गिल अब इसी क्लब में शामिल हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
