ADVERTISEMENT
IND vs ENG: शुभमन गिल ने बनाया रनों का पहाड़ फिर भी नहीं तोड़ पाए गावस्कर-ब्रेडमैन का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के इन दिग्गजों को पछाड़ने में रहे कामयाब
शुभमन गिल पांच टेस्ट की सीरीज में 754 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इन रनों के जरिए वह इंग्लैंड में भारत की ओर से एक सीरीज में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
शुभमन गिल को जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत का कप्तान बनाया गया तब कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे. उनका भारत से बाहर टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं था. लेकिन एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के आते-आते शुभमन गिल ने सबको गलत साबित किया. उन्होंने रनों का अंबार लगाते हुए रिकॉर्ड बनाए तो कप्तानी में भी छाप छोड़ी.

2/7
|
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज की अपनी आखिरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए. गस एटकिंसन को उनका विकेट मिला. इस पारी के साथ शुभमन ने एक इतिहास तो बनाया लेकिन वह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंत 754 रन के साथ किया.
ADVERTISEMENT

3/7
|
शुभमन गिल पांच टेस्ट की सीरीज में 754 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इन रनों के जरिए वह इंग्लैंड में भारत की ओर से एक सीरीज में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे. साथ ही एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन के भारतीय रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर रहे. वे सुनील गावस्कर के 774 रन के करिश्मे से 20 रन पीछे रह गए.

4/7
|
शुभमन गिल अब भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर (732), यशस्वी जायसवाल (712) और विराट कोहली (692) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. हालांकि गावस्कर के 1971 में वेस्ट इंडीज दौरे पर बनाए 774 रन के रिकॉर्ड से आगे नहीं जा पाए.

5/7
|
शुभमन गिल के पास ओवल टेस्ट की दूसरी पारी से पहले कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका था. इसके लिए उन्हें 68 रन बनाने थे. मगर ऐसा नहीं हो सका. उनका सफर 754 रन पर थम गया. वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम है जिन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे. शुभमन का नाम अब उनके बाद आता है. दिलचस्प बात है कि दोनों ने ही यह कमाल कप्तान के रूप में अपनी पहली ही सीरीज में किया.

6/7
|
शुभमन गिल ने 754 रन के साथ कप्तान के रूप में एक सीरीज में सर्वाधिक रन के मामले में तीन दिग्गजों को पछाड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के ग्राहम गूच (752), सुनील गावस्कर (732) और डेविड गॉवर (732) को पीछे छोड़ा. शुभमन ने इंग्लैंड सीरीज में 147, 8, 269, 161, 16, 6, 12, 103, 21, 11 के स्कोर बनाए. उनके लिए लॉर्ड्स और ओवल टेस्ट फीके रहे नहीं तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते थे.

7/7
|
शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन के मामले में कुल मिलाकर 19वें नंबर पर रहे. रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम है जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में 974 रन बनाए थे. उनके बाद वॉली हेमंड का नाम है जिन्होंने 1928-29 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 905 रन ठोके थे.
ADVERTISEMENT
