IND vs ENG : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट से पहले धाकड़ तेज गेंदबाज हुआ इंजर्ड, जानें क्या है पूरा मामला ?

IND vs ENG : 23 जुलाई को मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा और अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के दौरान इंजर्ड हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Arshdeep Singh leaves the field after getting injured

चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

IND vs ENG : अर्शदीप सिंह हुए इंजर्ड

IND vs ENG : टीम इंडिया को लगा झटका

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान में अभ्यास करने उतरे तो पहले दिन ही भारत को एक बड़ा झटका लगा. उनकी टीम के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट आ गई और वह मैदान से बाहर चले गए, जिसकी जानकारी टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने दी.

अर्शदीप सिंह के लगी चोट

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी केंट के मैदान में अभ्यास करने आए, इस दौरान अर्शदीप सिंह एक गेंद रोक रहे थे तो उनके हाथ में एक कट आ गया. जिसके बाद उनको डॉक्टर के पास ले जाया गया. टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

अर्शदीप सिंह के गेंदबाज़ी वाले हाथ में गेंद रोकने की कोशिश करते समय कट लग गया. उस पर पट्टी बांधी गई है.

वहीं इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने आगे कहा,

(बुमराह को खिलाने पर) उस पर हम मैनचेस्टर में फैसला करेंगे, फिर भी हम सभी जानते हैं कि मैनचेस्टर में सीरीज़ दांव पर लगी है, इसलिए उसे मैनचेस्टर में ही खिलाने की संभावना है.

टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट की बात से साफ़ है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया का मैनेजमेंट हर हाल में बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में खिलाना चाहता है. टीम इंडिया अगर 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में हार गई तो फिर भारत का 18 साला बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत का सपना धरा रह जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं ? सामने आई बड़ी अपडेट

'सोया शेर जगा दिया और...'. लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और जैक क्रॉली के झगड़े पर इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने दिया विस्फोटक बयान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share