IND vs ENG : ओवल में इंग्लैंड की हार का विलेन अश्विन ने हैरी ब्रूक को बताया, कहा - उसकी लापरवाही की सजा...

IND vs ENG : टीम इंडिया ने ओवल के मैदान में 35 रन और चार विकेट के रोमांचक मोड़ पर इंग्लैंड को छह रन से हराकर सीरीज बचा ली थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ओवल टेस्ट में आउट होने के दौरान हैरी ब्रूक

Story Highlights:

IND vs ENG : ओवल टेस्ट में छह रन से जीती थी टीम इंडिया

IND vs ENG : शतक जड़कर भी मैच नहीं जिता सके हैरी ब्रूक

IND vs ENG : ओवल के मैदान में इंग्लैंड की टीम को भारत ने 374 रन का लक्ष्य चेज करने के लिए दिया था. इसके जवाब में हैरी ब्रूक शतक जड़ने के बाद जब जो रूट के साथ 195 रन की साझेदारी कर चुके थे तो ऐसा लग रहा था कि अब भारत के लिए वापस आना काफी मुश्किल है. तभी ब्रूक ने एक लापरवाही भरा शॉट खेला और चलते बने. यहीं से मूमेंटम भारत के पक्ष में गया, इसके बाद शतकवीर रूट भी आउट हुए और टीम इंडिया ने अंत में छह रन से मैच जीतने के साथ सीरीज भी बचा ली.

अश्विन ने हैरी ब्रूक को लेकर क्या कहा ?

अब भारत के सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के बाद जहां चारों तरफ टीम इंडिया की तारीफ हो रही है. वहीं अश्विन ने इंग्लैंड की हार का विलेन हैरी रूक को बताते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा,

जब वो(ब्रूक) 100/3 के स्कोर पर क्रीज पर आए तो उस समय तक इंग्लैंड मैच में नहीं था. ब्रूक ने आकाश दीप के खिलाफ रन बनाने के मौके का फायदा उठाया और इंग्लैंड को एक बड़ी हार के खतरे से उबार दिया. लेकिन जब वो आउट हुए तो उस मूमेंट को वह भुना सकते थे.

अश्विन ने आगे कहा,

वो ओवल के मैदान में चाहते तो मैच जिताकर बाहर आ सकते थे और अपना बल्ला ऊपर उठाकर सबका दिल जीत लेते. लेकिन एक लापरवाही भरे शॉट्स की सजा इंग्लैंड टीम को मिली और उसे हार का सामान करना पड़ा. जिसके चलते सीरीज बराबरी पर समाप्त हो गई.

'शुभमन गिल की सोच क्लीयर थी', इंग्लैंड दौरे के बाद सचिन तेंदुकर ने मोहम्मद सिराज को लेकर कहा - मुझे उसका एटीट्यूड...

भारत ने छह रन से जीता मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में हैरी ब्रूक ने शानदार 111 रन की पारी खेली तो जो रूट भी 105 रन बनाकर चलते बने. ये दोनों खिलाड़ी जीत के करीब इंग्लैंड को छोड़कर आउट हो गए तो उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज ने अंत के तीन विकेट लेकर भारत को छह रन दे जीत दिलाई और रोमांचक अंदाज में इंग्लैंड दौरे का अंत हो गया. भारत और इंग्लैंड के बीच ये पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई.

Asia Cup 2025 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? गिल सहित इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share