AUS VS WI: स्कॉट बोलैंड जैसा कोई नहीं, डे- नाइट टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज, वेस्टइंडीज के उड़ाए होश

स्कॉट बोलैंड ने अब डे नाइट टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन चुके हैं. वहीं WTC में ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठे गेंदबाज हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते स्कॉट बोलैंड

Story Highlights:

स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया है

डे नाइट टेस्ट में वो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं

स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर बैटर्स को पूरी तरह बैकफुट पर कर दिया. सबिना पार्क में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27 रन पर ढेर हो गई. वहीं स्कॉट बोलैंड अब डे नाइट टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. बोलैंड ने ये कारनामा तब किया जब वेस्टइंडीज का स्कोर 26 पर 6 था. हैट्रिक के बाद विंडीज का स्कोर हो चुका है 26 पर 9 और अंत में पूरी टीम 27 रन पर ढेर हो गई. 

केएल राहुल के शतक के चलते क्‍या ऋषभ पंत हुए रन आउट? शुभमन गिल ने बताया मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट, बोले- खुद के रिकॉर्ड से ज्‍यादा...

बोलैंड ने अपनी हैट्रिक में जस्टिन ग्रीव्स, शमर जोसेफ और ओमेल वारिकन को आउट किया. इस तरह वो टेस्ट क्रिकेट में पीटर सीडल के बाद हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं. सिडल ने साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. उन्होंने एलेस्टर कुक, मैट प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया था. 

बोलैंड की हैट्रिक

बता दें कि बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में नाथन लायन को रिप्लेस किया था. ऐसे में सबसे पहले उन्होंने 14वें ओवर में 11 रन पर ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को आउट किया. फिर उन्होंने अगली गेंद पर शमर जोसेफ को पवेलियन भेजा. फिर तेज गेंदबाज ने योमेल वारिकन की डिफेंस को भेदकर उनका विकेट लिया और हैट्रिक पूरी की. बोलैंड अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन चुके हैं. उनसे पहले जसप्रीत बुमराह, नसीम शाह, केशव महाराज, गस एटकिंसन और नोमान अली ये कारनामा कर चुके हैं.

बोलैंड के अलावा मिचेल स्टार्क ने 7.3 ओवरों में 9 रन लुटाए और कुल 6 विकेट लिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 27 रन पर ढेर कर दिया. वेस्टइंडीज की टीम यहां 204 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 

WTC में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह भारत- वेस्टइंडीज- किंग्स्टन 2019
नसीम शाह पाकिस्तान- बांग्लादेश- रावलपिंडी 2020
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका- वेस्टइंडीज ग्रोस आइलेट 2021
गस एटकिंसन इंग्लैंड- न्यूजीलैंड वेलिंगटन 2024
नोमान अली पाकिस्तान- वेस्टइंडीज मुल्तान 2025
स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया- वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2025
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share