भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स का विस्फोटक बयान, कहा - विराट-रोहित के बिना टीम इंडिया को...

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज अगले माह 20 जून से होना है और इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि इंडिया को हल्के में नहीं लेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma and Virat Kohli.

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच होगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

रोहित और विराट पर स्टोक्स का बड़ा बयान

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज अगले माह जून में होना है. इससे पहले इंडिया ए की टीम के साथ कई सीनियर खिलाड़ी भी इंग्लैंड लायंस के सामने दो फर्स्ट क्लास मैचों की सीरीज खेलेंगे. लेकिन भारत को इस बड़े दौरे दौरे से पहले दो झटके लगे और उनके महान बल्लेबाजों की श्रेणी में शुमार रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. जिसको लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया. 

बेन स्टोक्स ने क्या कहा ?

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किये गये वीडियो कहा, 

भारत के बारे में एक बात तो साफ़ है कि उनके पास एक लेवल के कई सारे बल्लेबाज हैं. मैंने आईपीएल में समय बिताया है और मैं जानता हूं कि इस लीग से उनको एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मिले हैं. इस इंटरव्यू में मैं एक शब्द नहीं कह सकता लेकिन मेरे कहने का मतलब आप समझ रहे हैं. 

बेन स्टोक्स ने आगे कहा, 

आप कभी भी टीम इंडिया को हल्के में नहीं ले सकते हैं. इससे इतना फर्क नहीं पड़ता कि वो दो महान बल्लेबाजों के बिना खेल रहे हैं. 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कब होगा आगाज ?

भारत और इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के सामने दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. जिसमें से अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे बल्लेबाज टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं. वहीं शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान चुना जा सकता है. जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच 20 जून को खेलती हुई नजर आ सकती है. इससे पहले टेस्ट टीम इंडिया को रोहित शर्मा की जगह नया ओपनर और विराट कोहली के नंबर चार पर एक धाकड़ उम्मीदवार खोजना होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share