Ben Stokes Update : मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बेन स्टोक्स क्या करेंगे गेंदबाजी ? इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने कहा - उसका दर्द...

IND vs ENG : भारत और इंलैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले के अंतिम दिन बेन स्टोक्स के गेंदबाजी करने पर आई बड़ी अपडेट.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक का जश्‍न मनाते बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

Ben Stokes Update : बेन स्टोक्स की इंजरी पर बड़ी अपडेट

Ben Stokes Update : बेन स्टोक्स के पैर में है इंजरी

Ben Stokes Update :  मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए जहां ऋषभ पंत चोटिल चल रहे थे. वहीं इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेन स्टोक्स के पैर में क्रैम्प आया और वह बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि चौथे दिन स्टोक्स फिर से मैदान में बल्लेबाजी करने आये और 141 रन की बेमिसाल पारी खेली. अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि इंग्लैंड को जब गेंदबाजी में उकी जरूरत है तो वह अंतिम दिन गेंदबाजी करेंगे या नहीं इस पर बड़ी अपडेट सामने आई.

बेन स्टोक्स पर दी बड़ी अपडेट 

इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा,

हमें उम्मीद है कि ऐसा ही होगा, हालांकि वो ज़्यादा आश्वस्त नहीं लग रहे थे. उनकी मांसपेशियों में अकड़न और दर्द है. उन पर वर्कलोड बहुत ज़्यादा है. हम उनकी इंजरी पर नज़र रख रहे हैं. स्टोक्स को मैनेज करना काफी कठिन है, वरना वो नहीं होगा तो क्या फायदा. वो मैदान पर टिके रहेंगे, कप्तान हों या न हों, हमें उनकी ज़रूरत है.

लॉर्ड्स टेस्ट में स्टोक्स ने फेंके थे 44 ओवर

बेन स्टोक्स की बात करे तो उन्होंने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 24 ओवर का स्पेल फेंका था. जिसमे उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया और टीम इंडिया को विशाल स्कोर की तरह जाने नहीं दिया. इससे पहली भी स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान कुल 44 ओवर गेंदबाजी की थी. जिसमें पहली पारी में 20 तो दूसरी पारी में 24 ओवर का लंबा स्पेल फेंका था. काफी अधिक गेंदबाजी और बल्लेबाज करने के चलते स्टोक्स के पैर में क्रैम्प आया है और अब देखना होगा कि वह गेंदबाजी करते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025: एक नहीं बल्कि एशिया कप 2025 में तीन बार भारत- पाकिस्तान की हो सकती है टक्कर, ये ही समीकरण

शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, अंग्रेजों के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन ठोकने वाले बने भारतीय कप्‍तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share