IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी! किया ऐसा काम जिससे मैनचेस्टर में नहीं मिलती जीत, टीम इंडिया करेगी मौज!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने फिर से टॉस जीता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ben Stokes

England captain Ben Stokes reacts as India's Nitish Kumar Reddy hits a four during day five of the third Test at Lord's, London.

Story Highlights:

बेन स्टोक्स ने भारत के सामने चारों टेस्ट में टॉस जीता है.

बेन स्टोक्स ने तीसरी बार इस सीरीज में पहले बॉलिंग करना चुना.

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में लगातार चौथे टेस्ट में टॉस हार गए. एक बार फिर से बेन स्टोक्स के पक्ष में सिक्का गिरा. इंग्लिश कप्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट से उलट फैसला लिया और पहले बॉलिंग करना चुना. उन्होंने इस सीरीज में तीसरी बार टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करना पसंद गया. लेकिन मैनचेस्टर के मैदान में बेन स्टोक्स का यह दांव इंग्लैंड की संभावनाओं को चोट पहुंचा सकता है. इस मैदान पर आज तक कोई टीम टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करते हुए जीत दर्ज नहीं कर सकी है. 1884 से यहां पर टेस्ट खेले जा रहे हैं और भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान में चल रहा मुकाबला यहां 86वां टेस्ट है.

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 93 साल में पहली बार किया ऐसा कमाल, मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास

मैनचेस्टर में अभी तक 12 बार टीमों ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करना चुना है. इनमें से 11 मैचों के नतीजे आ चुके हैं. इन 11 में से आठ टेस्ट ड्रॉ रहे हैं तो तीन में हार मिली है. इन तीन में से एक हार इंग्लैंड को मिली जबकि दो वेस्ट इंडीज के नाम है. भारत ने यहां पर अभी ततक एक ही बार टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग चुनी थी. ऐसा 1946 में हुआ था. तब मुकाबला ड्रॉ हुआ था. हालांकि भारत हारते-हारते बचा था. 278 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने 152 पर नौ विकेट गंवा दिए थे. टीम इंडिया ने अभी तक मैनचेस्टर में कभी टेस्ट नहीं जीता है.

मैनचेस्टर टेस्ट में कौनसी टीमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए हारी

 

मैनचेस्टर में सबसे पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला 1931 में न्यूजीलैंड ने किया था. उस मुकाबले में बारिश के चलते एक पारी भी पूरी नहीं हो सकी थी. 1939 में वेस्ट इंडीज ने यहां टॉस जीतकर बॉलिंग ली और वह भी हारते-हारते बचा. जिन तीन मैचों में टीमों को टॉस जीतकर बॉलिंग लेने पर हार मिली उनमें इंग्लैंड को 1993 में ऑस्ट्रेलिया से 179 रन, 2020 में वेस्ट इंडीज को इंग्लैंड से पहले टेस्ट में 113 रन और दूसरे टेस्ट में 269 रन से शिकस्त मिली.

मैनचेस्टर टेस्ट और टॉस जीतकर पहले बॉलिंग के नतीजे

 

टॉस जीतने वाली टीम नतीजा विरोधी टीम साल
न्यूजीलैंड ड्रॉ इंग्लैंड 1931
वेस्ट इंडीज ड्रॉ इंग्लैंड 1939
भारत ड्रॉ इंग्लैंड 1946
इंग्लैंड ड्रॉ न्यूजीलैंड 1949
वेस्ट इंडीज ड्रॉ इंग्लैंड 1980
इंग्लैंड ड्रॉ ऑस्ट्रेलिया 1985
पाकिस्तान ड्रॉ इंग्लैंड 1987
इंग्लैंड हार ऑस्ट्रेलिया 1993
वेस्ट इंडीज हार इंग्लैंड 2020
वेस्ट इंडीज हार इंग्लैंड 2020
इंग्लैंड ड्रॉ ऑस्ट्रेलिया 2023

 

IND VS ENG: शुभमन गिल हो गए थे कंफ्यूज? बेन स्टोक्स से टॉस हारकर भी क्यों खुश है भारतीय कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share