इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के ड्रॉ होने के बाद कहा कि भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया. उनके हिसाब से इंग्लिश टीम ने कोई कमी नहीं छोड़ी. मैक्कलम ने माना कि अगर इंग्लैंड ने कैच पकड़ लिए होते तो मामला अलग हो सकता था. भारत ने ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में छह रन से जीतकर 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई.
ADVERTISEMENT
मैक्कलम ने सीरीज समाप्त होने के एक दिन बाद मीडिया से बात करते हुए गंवाए हुए मौकों पर पछतावा नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब कोई टीम अव्वल दर्जे का क्रिकेट खेल रही होती है तब ऐसा हो जाता है. उन्होंने कहा, 'हमने इस मुकाबले (ओवल) में कैच सही से नहीं पकड़े लेकिन पिछले कुछ सालों में अच्छी फील्डिंग की. कभीकभार कैच छूट जाते हैं और एक के बाद एक ऐसा होता जाता है. अगर हमने अपने कैच पकड़े होते तो शायद नतीजा हमारे पक्ष में होता. यही जीवन है खेल में छोटी-छोटी बहुत सी बातें हैं जिन्हें हम देख सकते हैं और इसका बड़ा असर पड़ता है. हमारी फील्डिंग अच्छी है लेकिन इस टेस्ट में औसत ही रही.'
मैक्कलम ने टीम इंडिया के लिए क्या कहा
इंग्लिश हेड कोच ने भारतीय टीम के जज्बे को भी सराहा. उन्होंने कहा, 'हमने उनके सामने सारी कोशिश की. यह दिखाता है कि उन्हें एक टीम के रूप में फर्क ही नहीं पड़ा. हमें पता था कि जब वह इंग्लैंड आएंगे तो काफी मुश्किल चुनौती होगी और हमें अपनी पसंद का नतीजा हासिल करने के लिए जबरदस्त क्रिकेट खेलना होगा. आखिर में तो मुझे लगता है कि यह वाकई में अविश्वसनीय सीरीज रही. इसमें टकराव था, इसमें उतार-चढ़ाव था, इसमें जुनून था और इसमें दबाव में हल्का प्रदर्शन भी दिखा.'
न्यूजीलैंड के कप्तान रहे मैक्कलम को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खूब सराहा. उन्होंने कहा, 'मोहम्मद सिराज के पास शेर सा दिल है. उन्होंने पांचवें टेस्ट में अपने 30वें ओवर में 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग की. यह वाकई अद्भुत कोशिश रही. इस टेस्ट में हम जितना भी जीत की कोशिश में रहे हो लेकिन मुझे लगता है कि वे जीत के हकदार थे. उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला.'
ADVERTISEMENT