Exclusive: चेतेश्वर पुजारा ने नंबर 3 पोजिशन को लेकर दिया बड़ा बयान, करुण नायर और साई सुदर्शन पर बोले- इन दोनों को अभी...

चेतेश्वर पुजारा ने युवा टीम इंडिया की तारीफ की और कहा कि नंबर 3 पोजिशन के लिए फिलहाल नायर और सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को समय चाहिए. ये समय के साथ और बेहतर होंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया और चेतेश्वर पुजारा

Story Highlights:

चेतेश्वर पुजारा ने नंबर 3 पोजिशन को लेकर अहम बयान दिया

पुजारा ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को अभी समय चाहिए

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के आखिरी दिन के पहले सेशन में शुभमन गिल एंड कंपनी को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत थी. वहीं इंग्लैंड को जीतने के लिए सिर्फ 35 रन बनाने थे. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बैटर्स पर हमला बोलना शुरू किया जिसमें सबसे आगे मोहम्मद सिराज थे. सिराज ने कमाल का स्पेल फेंका और अंत में गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिला दी. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया. 

Exclusive: मोहम्मद सिराज के भाई का बड़ा खुलासा, विराट कोहली का बड़ा योगदान, घर में लगा रखा है रोनाल्डो का पोस्टर, बोले- मां ने साफ कहा था...

लेकिन इंग्लैंड दौरे पर एक बार फिर टीम इंडिया को नंबर 3 पर किसी परफेक्ट बैटर की कमी खली. चेतेश्वर पुजारा टीम का हिस्सा नहीं हैं और फिलहाल कमेंट्री कर रहे हैं. ऐसे में स्पोर्ट्स तक से उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने युवा टीम, सुंदर, नायर और मोहम्मद सिराज को लेकर बात की. 

सिराज का जलवा

पुजारा ने सबसे पहले इस जीत का श्रेय मोहम्मद सिराज को दिया. उन्होंने कहा कि, सिराज ने पांचों टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की. पुजारा ने कहा, "सिराज का जुनून और ऊर्जा कमाल की है. वह हर मैच में दिल से गेंद डालते हैं." सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, खासकर आखिरी दिन जेमी स्मिथ की विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ा.

पुजारा ने युवा बल्लेबाजों की भी तारीफ की और कहा कि, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और करुण नायर ने बल्ले से योगदान दिया. पुजारा ने कहा, "युवा खिलाड़ियों को समय चाहिए. सुदर्शन और नायर ने संभावनाएं दिखाईं." उनसे जब नंबर 3 पोजिशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, फिलहाल ये खिलाड़ी युवा हैं और ये धीरे धीरे सीखेंगे. सुदर्शन और नायर को मौका मिला, लेकिन उन्हें अनुभव चाहिए. धीरे-धीरे वे बेहतर होंगे."

पुजारा ने टीम इंडिया के नए कोच, नए कप्तान और नई ताकत को लेकर कहा कि, नई टीम, नए कोच और कप्तान के साथ भारत ने मुश्किल सीरीज में ड्रॉ किया. पुजारा ने कहा, "यह ड्रॉ जीत से कम नहीं. भारतीय क्रिकेट सही दिशा में है." आखिरी दिन भारत को 35 रन चाहिए थे. पुजारा ने बताया, "पहली विकेट जल्दी मिलने से मौका बना, और सिराज ने इसे भुनाया." पुजारा ने कहा, "यह उनके करियर के लिए बड़ा कदम है." सिराज जैसे खिलाड़ियों की मेहनत और जुनून ने दिखाया कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है.
 

Exclusive: 'भारतीय क्रिकेट की डिक्शनरी से वर्कलोड शब्द को मिटा दें', मोहम्मद सिराज के तूफानी स्पेल और टीम इंडिया की जीत के बाद गदगद हुए सुनील गावस्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share