शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने पर चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को चेताया, कहा - कप्तानी मिलने के बाद उनकी बैटिंग...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है और इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चेतश्वर पुजारा

Story Highlights:

टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान बने शुभमन गिल

चेतेश्वर पुजारा ने गिल को लेकर उठाया सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज अगले माह जून में होना है. इससे पहले बीसीसीआई ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया और करीब एक दशक से अधिक समय बाद टेस्ट टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के बिना मैदान में खेलती नजर आएगी. शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान चुना गया तो दो साल से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने सवाल खड़ा कर दिया. 

चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा ?

भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके पुजारा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, 

अगर कप्तान बनकर आप विदेशी दौरे पर जाते हैं तो युवा हो या अनुभवी काफी चैलेंजिंग होता है. इंग्लैंड में आगाज करना शुभमन गिल के लिए आसान नहीं रहने वाला है. बुमराह इंग्लैंड में पांचों टेस्ट मैच नहीं खेल पायेंगे तो शुभमन गिल को कप्तान चुना गया. जिससे वह आने वाले समय कई सालों तक टीम इंडिया की जिम्मेदारी निभा सके.


चेतेश्वर पुजारा ने आगे कहा, 

एक बल्लेबाज के तौरपर उनके पास बड़ी जिम्मेदारी होगी. जिस तरह का टैलेंट उनके पास है तो मुझे यकीन है कि वह निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मुझे नहीं पता कि अब कप्तान बनने के बाद उनका बेस्ट प्रदर्शन आयेगा या नहीं. बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

32 टेस्ट खेल चुके हैं गिल 

आईपीएल 2025 सीजन के बीच रोहित शर्मा ने जैसे ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. उसके बाद से शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा था. गिल अब टेस्ट टीम इंडिया के युवा कप्तान बन चुके हैं. इसके साथ ही गिल युग का आगाज होगा और वह टेस्ट टीम इंडिया की विरासत को अपने कंधे में उठाकर आगे बढ़ाना चाहेंगे. शुभमन गिल अभी तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बना चुके हैं. अब वह बतौर कप्तान खुद को फिर से सबके सामने साबित करना चाहेंगे. 
 

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे ये 6 दिग्गज, तीन का खत्म हो गया करियर और इनको रखा बाहर ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share