इंग्लैंड को ओवल टेस्ट जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे. जोश टंग के रूप में टीम ने 9वां विकेट गंवाया. इसके बाद जो हुआ वो हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में कैद हो गया. क्रिस वोक्स का कंधा उतर चुका था लेकिन इसके बावजूद वो क्रीज पर बैटिंग के लिए आए. क्रिस ने इस दौरान कंधे को सपोर्ट देने के लिए बेल्ट लगाई हुई थी. पूरा स्टेडियम उनके लिए ताली बजा रहा था. लेकिन अब क्रिस वोक्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
श्रेयस अय्यर की करीब डेढ़ साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी! एशिया कप में मिल सकता है मौका, टेस्ट टीम में भी वापसी पर आई बड़ी खबर
मुझे बाउंसर्स से डर लग रहा था: वोक्स
क्रिस वोक्स को देखकर लग रहा था कि वो ज्यादा गेंदें नहीं खेल पाएंगे. लेकिन उनके हार न मानने वाले एटीट्यूड ने इंग्लैंड के लिए उम्मीद की किरण जगाई. फैंस यहां क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी करता देखना चाहते थे लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े गस एटकिंसन ने टीम को जीत दिलाने के लिए उन्हें स्ट्राइक नहीं थी और खुद ही स्ट्राइक रखी.
क्रिस वोक्स ने अब खुलासा किया है कि, नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर मुझे बस यही चिंता सता रही थी कि मैं एक हाथ से गेंद को कैसे डिफेंड करूंगा. लेकिन दूसरी ओर मैं खुश भी था कि मुझे भारतीय पेसर्स के जरिए 90 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले बाउंसर नहीं खेलने होंगे.
क्रिस वोक्स ने गार्जियन से कहा कि, मेरे लिए ये खट्टा- मीठा था. मेरे दिमाग में उस वक्त दो तरह की चीजें चल रही थी. एक मुझे कैसे डिफेंड करना है और दूसरा अगर मैं खेलता हूं तो एड्ज लगकर चौका जा सकता है. लेकिन फिर मैंने यही सोचा कि, भगवान का शुक्र है कि मुझे 90 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाउंसर का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन इस दौरान मैंने सोच लिया था कि मुझे कुछ बाउंसर्स का सामना करना ही होगा.
ADVERTISEMENT