बड़ी खबर: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में जीत के बाद बेन स्‍टोक्‍स की टीम को तगड़ा झटका, इंग्‍लैंड के WTC में कटे दो अंक, फाइन भी लगा

India vs england series 2025: बेन स्‍टोक्‍स की इंग्‍लैंड टीम को आईसीसी ने सजा दी है. इंग्‍लैंड को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में स्‍लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

इंग्‍लैंड ने 22 रन से लॉर्ड्स टेस्‍ट जीता था.

England vs India series 2025: इंग्‍लैंड को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में जीत के बाद तगड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में स्‍लो ओवर रेट के कारण इंग्‍लैंड के वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में दो अंक काट लिए है. इतना ही नहीं, 10 फीसदी का जुर्माना भी लगाया है. इंग्‍लैंड ने 22 रन के अंतर से लॉर्ड्स टेस्‍ट जीता था और इस जीत के दम पर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025- 2027 सायकिल के पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई थी, मगर स्‍लो ओवर रेट के कारण दो अंक कटने के चलते वह श्रीलंका के बाद तीसरे स्‍थान पर फिसल गई. जीत के साथ बेन स्‍टोक्‍स की टीम का पॉइंट पर्सेंटेज श्रीलंका के बराबर 66.67 हो गया था, जो दो अंक कटने के बाद 61.11 हो गया है. इंग्‍लैंड ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारत को 22 रन से हराया था.

राहुल द्रविड़ के बेटे समित को नहीं मिला कोई खरीददार, टी20 लीग के ऑक्‍शन में रहे अनसोल्‍ड

इंग्‍लैंड ने वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्‍लेइंग कंडीशन के आर्टिकल 16.11.2 के उल्‍लंघन किया है, जिसके अनुसार प्रत्येक ओवर कम होने पर टीम का एक अंक काटा जाता है और समय की छूट को ध्यान में रखा जाता है. कटौती के बाद वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड के अंक 36 में से 24 से घटकर 22 हो गए, जिस वजह से उनका अंक प्रतिशत 66.67 फीसदी से घटकर 61.11 फीसदी हो गया है.

10  फीसदी का जुर्माना

इसके अलावा उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया. यह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्‍टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के अनुसार लगा, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपराध स्वीकार कर लिया और एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की सज को स्वीकार कर लिया. इसके कारण औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी. इंग्‍लैंड टीम पर यह आरोप मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने लगाए थे.

शुभमन गिल के 'रवैये' की वजह से क्‍या टीम इंडिया को लॉर्ड्स में मिली हार? पूर्व भारतीय स्टार ने किया चौंकाने वाला बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share