इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज ऑली स्टोन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे भारत के खिलाफ सीरीज के साथ ही जिम्बाब्वे टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे. ऑली स्टोन ने दाएं घुटने की सर्जरी कराई है और अब कम से कम 14 सप्ताह यानी साढ़े तीन महीने तक वे खेल नहीं पांगे. इस दौरान वे रिहैब में रहेंगे. स्टोन ने अभी तक कुल पांच ही टेस्ट खेले हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 2021 में एक टेस्ट खेला था जो चेन्नई में हुआ था और इसमें चार विकेट लिए थे. स्टोन की चोट ने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी है. टीम पहले ही कप्तान बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और मार्क वुड की चोटों का सामना कर रही है.
ADVERTISEMENT
स्टोन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ दो टेस्ट में सात विकेट चटकाए थे. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लिश टीम में चुना गया था मगर वे खेल नहीं पाए थे. स्टोन को पिछले महीने अबू धाबी में उनकी काउंटी टीम नॉटिंघमशर के प्री सीजन ट्यूर के दौरान दाएं घुटने में दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद स्कैन में सामने आया कि सर्जरी करानी होगी. अब वे इंग्लैंड और नॉटिंघमशर की मेडिकल टीमों की देखरेख में रिहैब करेंगे. लेकिन इसके चलते इंग्लैंड के आगामी छह टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. इंग्लिश टीम अपने घरेलू सीजन का आगाज जिम्बाब्वे के साथ एक टेस्ट से करेगी. यह मुकाबला 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है. फिर भारत से पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगी.
ऑली स्टोन किस टूर्नामेंट से कर पाएंगे वापसी
माना जा रहा है कि स्टोन अगस्त में दी हंड्रेड के जरिए वापसी कर सकते हैं. वे इस लीग में लंदन स्पिरिट का हिस्सा है. स्टोन करियर में लगातार चोटों से परेशान रहे हैं. पिछले साल इंग्लैंड के लिए खेलने से पहले तीन साल तक वे इनसे जूझते रहे. उन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद अगले तीन साल तक लगातार स्ट्रेस फ्रेक्चर का सामना करते रहे. इनका नतीजा रहै कि 2021 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-एक टेस्ट खेल सके. वहीं सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से महज 11 मुकाबले उनके नाम लिखे गए.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT