इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में पकड़ मजबूत कर ली. उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 225 रन बना लिए. वह भारत के 358 रन से केवल 133 रन पीछे है और उसके पास आठ विकेट बचे हैं. इंग्लिश टीम ने बेन डकेट और जैक क्रॉली की ओपनिंग जोड़ी के बूते मजबूत आगाज किया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोडे़. इससे टीम इंडिया दबाव बनाने में नाकाम रही. उसके गेंदबाज खास असर नहीं डाल सके. इससे पहले भारत ने ऋषभ पंत के अर्धशतक और शार्दुल ठाकुर के 41 रन के दम पर 350 रन का आंकड़ा पार किया. पंत पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग को उतरे. लेकिन बेन स्टोक्स के पांच विकेटों ने टीम इंडिया को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया. उनके अलावा जोफ्रा आर्चर ने तीन शिकार किए.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के ओपनर डकेट और क्रॉली ने टीम को जोरदार आगाज दिया. अंशुल कंबोज की एक गेंद पर डकेट के ग्लव्ज लगे लेकिन गेंद ध्रुव जुरेल की पहुंच से दूर रही. इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं दिया और तेजी से रन जुटाए. क्रॉली को पहला रन बनाने में दिक्कत हुई लेकिन इसके बाद वह भी आसानी से खेलते दिखे. भारत का कोई पेसर उन पर दबाव नहीं बना सका. पहला टेस्ट खेल रहे कंबोज के पहले ओवर से 12 रन गए. इंग्लैंड ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए. इनमें 34 रन अकेले डकेट के थे. वहीं 18.5 ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया गया.
जडेजा ने भारत को दिलाई पहली सफलता, डकेट शतक से चूके
डकेट ने 46 गेंद में सात चौकों से पचासा पूरा किया. कुछ देर बाद क्रॉली ने अभी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 73 गेंद में ऐसा किया. इंग्लिश ओपनर्स ने 29वें ओवर में टीम को 150 तक पहुंचा दिया. इन दोनों को ही भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई दिक्कत नहीं हो रही थी. आखिरकार रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने क्रॉली को 84 के स्कोर पर स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया. डकेट अपने अंदाज में खेलते हुए शतक के करीब पहुंच गए. लेकिन कंबोज की छोटी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर कीपर ध्रुव जुरेल के दस्तानों में समा गई. इस तरह डकेट शतक से छह रन पहले आउट हो गई. ऑली पोप (20) और जो रूट (11) ने मिलकर दिन का बाकी खेल निकाला.
पंत चोट के बावजूद बैटिंग को उतरे
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत चार विकेट पर 264 रन के साथ की. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने पारी को आगे बढ़ाया. आर्चर ने जल्द ही इंग्लैंड को सफलता दिलाई और जडेजा (20) को स्लिप में कैच कराया. ठाकुर अच्छे रंग में दिखे और उन्होंने कुछ कलात्मक शॉट लगाए. वाशिंगटन सुंदर (27) को शुरू में काफी संघर्ष करना पड़ा. वह आर्चर की गेंदों पर काफी बार चूके. इन सबके बीच ठाकुर और सुंदर ने मिलकर छठे विकेट के लिए 48 अहम रन जोड़े.
स्टोक्स ने ठाकुर को 41 के स्कोर पर आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. अब पैर में चोट के बावजूद पंत बैटिंग को उतरे. उन्होंने टीम को 350 के पार जाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने एक छक्का और चौका दूसरे दिन लगाया. इससे अर्धशतक पूरा किया. वह आर्चर की बोल्ड पर आउट होकर बाहर गए. इंग्लैंड के कप्तान ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट लिए जो आठ साल में उनका पहला फाइफर रहा.
ADVERTISEMENT