IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल करने की चारों तरफ से मांग की जा रही है. इस कड़ी में टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में बताया कि कुलदीप यादव की जगह किस खिलाड़ी को अब चौथे टेस्ट मैच से बाहर कर देना चाहिए
ADVERTISEMENT
कुलदीप यादव को मिलना चाहिए मौका
हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में कहा,
मैंने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले और बर्मिंघम टेस्ट के लिए भी कहा था कि कुलदीप को खेलना चाहिए. क्योंकि जैसी फ्री फ्लोइंग बल्लेबाजी ये इंग्लैंड के बल्लेबाज करते हैं. उस स्पिनर को मारना इतना आसान नहीं और ऐसे स्पिनर जिनका बॉल दोनों तरफ स्पिन होता हो तो कुलदीप मिस्ट्री बॉलर बनकर महत्वपूर्ण समय में विकेट निकाल सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ ऐसा नहीं कि वो नई बॉल का इंतजार कर रहे हैं. थोड़े ओवर निकाल दिए जाएं. ज्यादा कुछ हो नहीं रहा है तो कुलदीप यादव विकेट लेके दे सकता है.
'शुभमन गिल और गंभीर क्या घबराकर...', मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को सुनाया, कहा - 'हार के बाद सब बदल जाता हैं'
नितीश रेड्डी को करो बाहर
वहीं हरभजन सिंह ने कुलदीप के लिए नितीश रेड्डी को बाहर निकालने की सलाह देते हुए आगे कहा,
अगर मेरी टीम होती तो मैं नितेश को ड्रॉप करके कुलदीप को सीधे टीम में ले आऊंगा. जबकि टॉप ऑर्डर में बदलाव करना होता तो मैं साई सुदर्शन को थोड़ा और बैक करता. पहले मैच के बाद मैं उनको साइडलाइन नहीं कर देता. मुझे लगता है कि उन्हें बहुत काबिलियत है, बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. जिसके चलते अब टीम इंडिया मैनचेस्टर में इंग्लैंड के सामने सीरीज बचाने उतरेगी.
करुण नायर को गौतम गंभीर बाकी दो टेस्ट मैचों में मौका देंगे या नहीं? कोच ने कहा - लॉर्ड्स में वो डबल माइंड के चलते...
ADVERTISEMENT