भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए जहां 35 रन की जरूरत है. वहीं भारत को चार विकेट चाहिए. सीरीज़ के आखिरी दिन भारत के पास सीरीज़ बराबर करने का मौका है. वहीं अगर इंग्लैंड बचे हुए रन बनाने में कामयाब हो जाता है तो भारतीय टीम सीरीज हार जाएगी.
ADVERTISEMENT
आकाश दीप के सपोर्ट में उतरे टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्केल, बताया चौथे दिन क्यों नहीं चला गेंदबाज का जादू, कहा- वह जब भी दौड़ते है तो...
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद इस युवा भारतीय टीम का यह पहला बड़ा टेस्ट है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड का मानना है कि अगर टीम में इन दोनों का अनुभव होता, तो नतीजे अलग हो सकते थे. उन्होंने अपने कॉलम में लिखा-
भारत ने सीरीज़ में बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, लेकिन वे अहम मूमेंट में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं. अगर रोहित शर्मा या विराट कोहली खेल रहे होते, तो मुझे लगता है कि नतीजे अलग होते. कुछ खिलाड़ी अहम मूमेंट को भांप लेते हैं और रिएक्शन देने के बजाय सक्रिय रहते हैं. बेन स्टोक्स इसमें कमाल के हैं. भारत यह सोचकर हैरान होगा कि आखिर वे यह मैच 3-1 से कैसे हार गए.
लॉयड ने यह भी कहा कि बारिश के कारण मिला ब्रेक इंग्लैंड के लिए सही समय पर आया, जिसने लगातार तीन विकेट गंवा दिए. उन्होंने कहा-
इंग्लैंड के लिए ब्रेक बिल्कुल सही समय पर आया, क्योंकि भारत उस पर पूरी ताकत झोंक रहा था और अचानक स्कोरबोर्ड रुक गया. भारत को सही समय पर खेलना होगा क्योंकि गेंद स्विंग कर रही है और ड्रामा और भी बढ़ गया, कुछ ही ओवरों में नई गेंद आने वाली है. क्या भारत इसे झेल पाएगा?
इंग्लैंड ने भारत के दिए 374 रन के टारगेट के जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए.
'तुम खिलाड़ी को इंजेक्शन देकर उसे मैदान पर उतार रहे हो', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मैनेजमेंट को लगाई फटकार
ADVERTISEMENT