'मैंने लंबे समय तक गौतम गंभीर से बात की थी', कुलदीप यादव को पूरे इंग्लैंड सीरीज में क्यों नहीं खिलाया गया, पूर्व क्रिकेटर का खुलासा

दीप दासगुप्ता ने गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को लेकर कहा कि, कोच यहां 8वें नंबर तक बल्लेबाज खिलाना चाहते थे. इसलिए उन्हें कुलदीप को नहीं लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान कुलदीप यादव

Story Highlights:

दीप दासगुप्ता ने बड़ा बयान दिया है

दीप दासगुप्ता ने कहा कि, भारत को बैटर्स की जरूरत थी इसलिए कुलदीप नहीं खेले

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कुलदीप यादव फिलहाल चर्चा में हैं क्योंकि पूरे इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.  कुलदीप जब टीम से बाहर थे तब कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए थे. इंग्लैंड की टीम हर बार 350 से ज्यादा का स्कोर बना रही थी. दीप दासगुप्ता ने एक्स पर गौतम गंभीर और भारतीय टीम मैनेजमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे Asia Cup 2025, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय विकेटकीपर की वापसी मुकिश्‍ल!

8वें नंबर तक थी बल्लेबाजों की जरूरत

दीप दासगुप्ता ने कहा कि भारत के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यही थी कि इंग्लैंड की टीम तेजी से रन बना रही थी. ऐसे में भारत को गेम में रहने के लिए 350-400 रन बनाने थे. और यही कारण था कि कुलदीप यादव को मौका नहीं मिल पाया. दीप दासगुप्ता ने आगे कहा कि, मैं गंभीर की कुछ चीजों से सहमत नहीं हूं. इस सीरीज में भारत ने नंबर 8 तक बैटर्स खिलाए. मेरी गंभीर और टीम मैनेजमेंट से काफी लंबी बातचीत हुई थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि बेन स्टोक्स की टीम लंबे टारगेट भी आसानी से चेज कर लेती है. और यही कारण है कि हमने बैटिंग ऑर्डर में ज्यादा बल्लेबाज रखे. उन्हें जीत के लिए 20 विकेट चाहिए थे लेकिन भारत को यहां 350-400 रन बनाना जरूरी था.

जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड करना होगा मैनेज

दीप दासगुप्ता ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि, बुमराह हर फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बॉलर हैं.  लेकिन उनके वर्कलोड को सही ढंग से मैनेज करना होगा. बुमराह पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे इसकी आदत नहीं डालनी चाहिए. इस तरह की चीजें जब सामने आती हैं तो सही नहीं लगती. बुमराह और भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत में ही कह दिया था कि, ये गेंदबाज सिर्फ तीन मैच ही खेलेगा. और अंत में हुआ भी कुछ ऐसा ही. टीम मैनेजमेंट बुमराह को चोट से बचाना चाहती थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share