England vs India series 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल के रवैये की आलोचना की है. भारत की 22 रन से हार के बाद कैफ ने सोशल मीडिया पर कहा कि जैक क्रॉली के साथ गिल की मैदान पर हुई बहस ने इंग्लैंड को उकसाया और बेन स्टोक्स को एक शानदार स्पेल डालने के लिए प्रेरित किया, जिसने मेजबान टीम के लिए कमाल कर दिया. गिल ने क्रॉली पर तीसरे दिन के आखिरी मिनटों में समय बर्बाद करने का आरोप लगाया थाऔर इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ बहस की थी.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा-विराट कोहली के 'जबरन संन्यास' की अफवाहों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह दोनों का खुद का फैसला था, बोर्ड की पॉलिसी तो...
हालांकि इसका भारत को कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि स्टोक्स एंड कंपनी ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया और आखिरकार 22 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. कैफ ने एक्स पर लिखा-
शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुई लड़ाई ने इंग्लैंड को चार्ज कर दिया. एजबेस्टन के बाद उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन उस घटना ने स्टोक्स को जोश से भर दिया और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. जो रवैया आपके लिए कारगर हो, उस पर टिके रहना ही समझदारी है. गिल को यह कठिन रास्ता सीखना होगा.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा था कि शुभमन गिल तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वह तकनीकी रूप से मजबूत नहीं दिखे और उनमें सामान्य धैर्य की कमी थी. उन्होंने लॉर्ड्स में आखिरी दिन इंग्लैंड के जुझारूपन की भी तारीफ की.
लॉर्ड्स में फ्लॉप रहे गिल
गिल इस सीरीज़ में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में शतक लगाया और फिर बर्मिंघम में शतक और दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़े, जहां भारत ने 336 रनों से जीत हासिल की. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में वह केवल 16 और 6 रन ही बना पाए, जिसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पुछल्ले बल्लेबाजों की शानदार वापसी के बावजूद भारत 22 रनों से हार गया.
लॉर्ड्स में भारत को जीत दिलाने से चूकने के बाद मोहम्मद सिराज का पहला रिएक्शन, कहा- कुछ मैच आपके...
ADVERTISEMENT