गौतम गंभीर का हाथ ना मिलाने के विवाद पर इंग्लिश रिपोर्टर के सवाल पर पलटवार, बोले- क्या इंग्‍लैंड की टीम मैदान छोड़कर चली जाती?

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद बेन स्‍टोक्‍स ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को नजरअंदाज किया. उन्‍होंने जडेजा से हाथ नहीं मिलाया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने बेन स्‍टोक्‍स के ड्रॉ के ऑफर को ठुकरा दिया था.

जडेजा और सुंदर ने ड्रॉ के ऑफर को ठुकराने के बाद शतक पूरा किया.

मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी मिनटों में इंग्‍लैंड और भारत के रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल दोनों ने बेन स्टोक्स के ड्रॉ के ऑफर को ठुकरा दिया था. उस वक्‍त दोनों भारतीय बल्लेबाज शतक के करीब थे. इसके बाद बेन स्‍टोक्‍स और जडेजा के बहस भी हुई. इसके बाद जडेजा और सुंदर ने अपना अपना शतक पूरा किया और ड्रॉ पर सहमति जताई. हालांकि मैच के बाद हाथ मिलाने वक्‍त स्टोक्स ने दोनों भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज़ किया, जिससे विवाद और बढ़ गया.

'मेरी बांह में दर्द है', बेन स्‍टोक्‍स ने अपने ओवल टेस्‍ट खेलने पर दी बड़ी अपडेट, बोले- मैं नहीं खेलूंगा, इस‍की उम्‍मीद...

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जहां दोनों खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि शतक तक पहुंचना उनका अधिकार है, वहीं स्टोक्स ने जोर देकर कहा कि वह अपने गेंदबाजों को बचाए रखना चाहते हैं. गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथ ना मिलाने की बहस के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट रूप से जडेजा और सुंदर का समर्थन किया. अपने बेबाक अंदाज़ में भारतीय हेड कोच ने पलटवार किया और इंग्लिश रिपोर्टर से पूछा कि अगर उनमें से कोई एक अपने पहले टेस्ट शतक के करीब होता, तो क्या उनके बल्लेबाज अलग तरह से खेलते.

गंभीर ने कहा-

अगर कोई 90 रन पर बल्लेबाजी कर रहा है और दूसरा 85 रन पर, तो क्या वे शतक के हकदार नहीं हैं?

 

 

क्या वे मैदान छोड़कर चले जाते? अगर इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी 90 या 85 रन पर बल्लेबाजी कर रहा होता और उसे अपना पहला टेस्ट शतक बनाने का मौका मिलता, तो क्या आप उसे ऐसा करने की अनुमति नहीं देते?

सुंदर ने दूसरी पारी में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के तिहरे अंक तक पहुंचने के तुरंत बाद दोनों टीमों के ड्रॉ पर हाथ मिला लिया.

देखिए, यह उन पर निर्भर करता है. अगर वे इस तरह खेलना चाहते हैं, तो यह उन पर निर्भर है. मुझे लगता है कि वे दोनों शतक के हकदार थे, और उन्होंने इसे हासिल किया.

'भाड़ में जाओ, कितना समय और चाहिए', शतक के करीब पहुंचने पर वाशिंगटन सुंदर को इंग्‍लैंड ने किया स्‍लेज, हैरी ब्रूक-जोफ्रा आर्चर से लेकर बेन डकेट तक ने उगला जहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share