गंभीर ने हैरी ब्रूक को बनाया प्लेयर ऑफ द सीरीज, काटा रूट-स्टोक्स का पत्ता, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

गौतम गंभीर ने जो रूट और बेन स्टोक्स को पूरी तरह नकार दिया और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर और हैरी ब्रूक

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना

गंभीर ने यहां स्टोक्स और रूट को नकार दिया

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड का विजेता चुन सभी को चौंका दिया. गौतम गंभीर ने यहां बेन स्टोक्स और जो रूट को पूरी तरह अनदेखा कर दिया. एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी रोमांचक मोड़ पर खत्म हुई जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को आउट कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. भारत ने 6 रन से जीत हासिल की.

'मोहम्मद सिराज को हम पहचानने में नाकाम रहे', गंभीर-शुभमन गिल से आर अश्विन की भविष्‍य के नंबर एक गेंदबाज पर ध्यान देने की अपील

गंभीर ने हैरी ब्रूक को चुना

5 मैचों की सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को फिर से जिंदा कर दिया और सभी का दिल जीत लिया. लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को हैरान कर दिया. दरअसल सीरीज का नियम है कि सीरीज खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के कोच विरोधी टीम के किसी एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए चुनेंगे. ऐसे में गौतम गंभीर ने बेन स्टोक्स और जो रूट को साइडलाइन करते हुए हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना. 

वहीं इंग्लैंड के लिए ब्रेंडन मैक्कलम ने शुभमन गिल को इस अवॉर्ड के लिए चुना. बता दें कि जो रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे. उन्होंने 537 रन ठोके. जबकि बेन स्टोक्स ने 17 विकेट लिए और 304 रन ठोके. 

हैरी ब्रूक का प्रदर्शन?

वहीं ब्रूक ने 481 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 53 की रही. वहीं 81 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरा. उनकी तगड़ी बैटिंग ने सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया. ब्रूक ने ज्यादातर रन ग्रीन विकेट पर बनाए. इसमें 98 गेंदों में उनकी 111 रन की पारी भी शामिल है जिसने एक समय ओवल के मैदान पर टीम इंडिया से जीत छीन ली थी. हालांकि गौतम गंभीर ने अब तक ये नहीं बताया है कि उन्होंने हैरी ब्रूक को क्यों चुना लेकिन कहा जा रहा है कि ब्रूक ने अहम मौकों पर टीम के लिए रन बनाएं और इसलिए गंभीर ने उन्हें चुना.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share