इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद शुभमन गिल से काफी खुश कोच गौतम गंभीर, कहा - सिर्फ सिराज ने ही नहीं बल्कि...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद गौतम गंभीर ने शुभमन गिल और सिराज को लेकर बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India bowler Mohammed Siraj with captain Shubman Gill during day five of the Fifth Test Match between England and India at The Kia Oval on August 04, 2025 in London, England.

मोहम्मद शमी और शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त

IND vs ENG : इंग्लैंड से वापस लौटे हेड कोच गौतम गंभीर

IND vs ENG : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ओवल में जीत के तुरंत बाद फ्लाइट पकड़ी और वह सीधा वापस लौट आए. गंभीर जब मंगलवार की शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में शुभमन गिल और सिराज का नाम लेकर बड़ा बयान दया. इतना ही नहीं गंभीर ने ये भी स्वीकार किया कि कोई एक खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरी टीम ने अच्छा खेला और सभी तारीफ के हकदार हैं.

गौतम गंभीर ने गिल ने क्या कहा ?

इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 2-2 से सीरीज बराबर करने के बाद गौतम गंभीर ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर कहा,

मेरे हिसाब से गिल ने शानदार काम किया और मैं यही कह सकता हूं कि वह अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे. हम वाकई इससे काफी खुश हैं और हमारे खिलाड़ी इसके हर एक हिस्से के हकदार है. पिछले दो महीनों से हमारी टीम के हर एक खिलाड़ी ने पांचों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और वो सभी तारीफ के हकदार हैं.

गौतम गंभीर ने आगे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर कहा,

मेरे हिसाब से सिराज काफी कमला के रहे और उनके अलावा टीम के बाकी तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया. मेरे लिए किसी एक का नाम लेना काफी मुश्किल है. लेकिन इन खिलाड़ियों ने, जिसमें गिल, सिराज या फिर हर कोई सभी ने दो महीने तक इंग्लैंड में रह कर अपना बेस्ट दिया है.

गिल ने सबसे ज्यादा रन तो सिराज ने झटके सबसे अधिक विकेट

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से धमाल मचाया. गिल ने बल्ले से पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए. जबकि विकेट भी भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने झटके. मोहम्मद सिराज ने ओवल के मैदान में पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके चलते सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. सिराज ने इंग्लैंड में कुल 185.3 ओवर डाले, जिसके चलते उन्होंने सीरीज में 23 सबसे अधिक विकेट झटके. इतना ही नहीं पांच टेस्ट मैचों की एक सीरीज में 1000 से अधिक गेंद फेंकने का कमाल भी उन्होंने कर दिखाया.

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive: 'कोहली गए तो हमारे पास...', सौरव गांगुली ने दिग्गजों के बिना खेल रही टीम इंडिया पर कही तगड़ी बात, कहा- कोई किसी के लिए नहीं रुकता

ना शुभमन गिल और ना सिराज, 25 साल के भारतीय स्‍टार को मिला इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, जडेजा बोले-ये ले बेटे, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share