बेन स्टोक्स को आउट करने के लिए ऋषभ पंत ने बुना जाल तो रवींद्र जडेजा ने दिया भरपूर साथ, वाशिंगटन सुंदर ने अंत में भेज दिया पवेलियन

IND VS ENG: ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स को आउट करने के लिए जाल बुना. जडेजा ने तेजी से ओवर फेंका और सुंदर ने अंत में उन्हें LBW कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्टोक्स का विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स को आउट करने की प्लानिंग की

पंत का साथ जडेजा ने दिया और सुंदर ने विकेट ले लिया

IND VS ENG:  भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के 5वें दिन पूरी तरह मेहनत कर रही है. टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 4 विकेटों की जरूरत है. इंग्लैंड की टीम यहां 608 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है. लेकिन इस बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा अब हो रही है और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को ट्रोल किया जा रहा है. इस टेस्ट में न तो बैजबॉल कुछ काम आ पाया और न ही बेन स्टोक्स ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर पाए. 5वें दिन स्टोक्स क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी उन्हें ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर अपनी जाल में फंसा लिया. 

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग ऑक्शन में सहवाग के बड़े बेटे पर पैसों की बारिश, इस टीम ने खरीदा, छोटा रह गया खाली हाथ

पंत ने बुना जाल, फंस गए स्टोक्स

वाशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स को पहले सेशन के फाइनल ओवर में आउट किया. इस दौरान उन्होंने स्टोक्स और जेमी स्मिथ के बीच 70 रन की साझेदारी को तोड़ा. इसमें उनका साथ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को दिया. सेशन को खत्म होने में सिर्फ 5 मिनट का समय बाकी था. जडेजा ने छठे ओवर की शुरुआत की. हालांकि उन्होंने विकेट नहीं लिया लेकिन तेजी से गेंदबाजी कर लंच से ठीक पहले भारत को एक ओवर और करने का मौका दिया. 

सिर्फ दो मिनट बचे थे. जडेजा को तीन गेंदें फेंकनी थी. उन्होंने तुरंत इसे पूरा किया. विकेटकीपर बैटर पंत ने यहां जडेजा से कहा कि अगर वो तेजी से ओवर करते हैं तो टीम एक ओवर और फेंक सकती है. क्रिकेट के नियम के अनुसार नए ओवर की शुरुआत तब हो सकती है अगर सेशन में एक मिनट से भी कम का समय बाकी हो. 

भारत ने इस तरह एक और ओवर अपने पाले में खींच लिया. सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने बेन स्टोक्स को पूरी तरह फंसा लिया. स्टोक्स LBW आउट हुए. उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के हाथों में गया. स्टोक्स ये फैसला सुन पूरी तरह चौंक गए. बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में कमाल का प्रदर्शन किया. 

आकाश दीप की तूफानी गेंदबाजी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन? जानें बुमराह की वापसी से लॉर्ड्स टेस्ट में किसका कटेगा पत्ता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share