बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर को 30 मई से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. टीम इंडिया अगले महीने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, मगर उस दौरे से पहले इंडिया ए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. जहां इंडिया ए की टीम को कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेलने होंगे. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इन मुकाबलों के बाद भारत की सीनियर टीम के खिलाफ इंडिया ए इस दौरे पर अपना आखिरी मैच खेलेगी.
ADVERTISEMENT
RCB vs KKR Predicted playing XI: दोबारा शुरू हुए आईपीएल 2025 में बेंगलुरु और कोलकाता की टीम में चार बड़े बदलाव,जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
यह दौरा भारतीय सीनियर टीम की इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए अहम है. टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कानिटकर का घरेलू क्रिकेट में भी सफल करियर रहा. उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 74 रन बनाए.वहीं 34 वनडे में 339 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी लिए थे.
कानिटकर का कोचिंग अनुभव
ऋषिकेश कानिटकर के कोचिंग अनुभव की बात करें तो वह आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल के साथ काम कर चुके हैं. साथ ही महाराष्ट्र की घरेलू टीम के साथ वह इस समय जड़े हैं. भारत ए के हेड कोच के रूप में उनकी नियुक्ति ऐसे अहम समय पर हुई है, जब भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अहम खिलाड़ियों के हाल में संन्यास लेने के बाद अपनी टेस्ट टीम को फिर से बनाने का काम करना है.
बीसीसीआई ने बीते दिन इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया था. करुण नायर और विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को इंडिया ए में चुना गया है, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी करेंगे.शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे.
इंडिया ए स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
ADVERTISEMENT