अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा ये सीरीज खेल रहे होते तो...इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

IND VS ENG: डेविड लॉयड को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित और विराट की कमी खल रही है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों होते तो सीरीज का नतीजा कुछ और हो सकता था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

डेविड लॉयड ने बड़ा बयान दिया है

लॉयड ने कहा कि भारत को कोहली और रोहित की कमी खल रही होगी

IND VS ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी में मिस कर रही है.  अगर ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होते तो सीरीज का नतीजा कुछ और ही होता. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. दोनों ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. 

IND vs ENG : ओवल टेस्ट मैच के अंतिम दिन क्या टीम इंडिया से बारिश छीन सकती है जीत का मौका? जानें मौसम का हाल

मई के महीने में रिपोर्ट्स आई थी कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटानी चाहती है. ऐसे में कुछ समय के भीतर ही हिटमैन ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इसके बाद विराट कोहली ने भी ये फॉर्मेट छोड़ दिया.

विराट- रोहित होते तो सीरीज का नतीजा कुछ और होता

डेली मेल के लिए कॉलम लिखते हुए लॉयड ने कहा कि, भारतीय टीम ने इस सीरीज में कमाल किया है.  लेकिन जो अहम मौके थे उसमें टीम इंडिया पीछे रही. अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा होते तो नतीजा कुछ और ही होता. कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं तो अहम लम्हों पर कमाल करने के लिए जाने जाते हैं और काफी रिएक्टिव होते हैं. विराट और रोहित ऐसे  ही हैं. बेन स्टोक्स भी इसी तरह के खिलाड़ी हैं. अगर टीम इंडिया 3-1 से सीरीज हार जाती है तो वो जरूर सोचेंगे कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. 

आखिरी टेस्ट की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य दिय था. इंग्लैंड की टीम तकरीबन जीत तक पहुंच चुकी है. हैरी ब्रूक और जो रूट के शतक के बाद इंग्लैंड की टीम काफी ज्यादा मजबूत लग रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दोनों ही बैटर्स को पवेलियन भेज दिया. इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवा 339 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर जैमी ओवरटन और जेमी स्मिथ हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए.

ओवल टेस्ट के अंतिम दिन से पहले टीम इंडिया पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - जब तक सीरीज बराबरी नहीं होती मैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share