Sunil Gavaskar Exclusive : 'इंग्‍लैंड की बेल्‍स हल्‍की होती हैं, भारत की बेल्स होती तो मोहम्मद सिराज आउट नहीं होते'

India vs England series 2025: मोहम्‍मद सिराज के आउट होने के साथ ही भारतीय पारी भी 193 रन के टारगेट के जवाब में 170 रन पर सिमट गई थी

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

पीछे मुड़कर गेंद को देखते मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत के करीब लेकर आए थे.

शोएब बशीर की गेंद पर मोहम्‍मद सिराज बोल्‍ड हो गए.

England vs India series 2025: रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद सिराज मिलकर लॉर्ड्स में भले ही टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए, मगर उनकी जीत के लिए उनका संघर्ष इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गया है. 193 रन के जवाब में भारतीय टीम ने एक समय अपने सात विकेट 112 रन पर गंवा दिए थे और इंग्‍लैंड की एकतरफा जीत नजर आने लगी थी, मगर इसके बाद जडेजा बुमराह और सिराज के साथ मिलकर टीम को टारगेट के करीब लेकर आए. उन्‍होंने एक एक जोड़ा. पहले बुमराह के साथ 132 गेंदां पर 35 रन की पार्टनरशिप की. बुमराह के आउट होने के बाद सिराज उनका साथ देने के लिए क्रीज पर आए और 80 गेंद पर खड़े, मगर फिर शोएब बशीर की गेंद पर बोल्‍ड होकर पवेलियन लौट गए.

बड़ी खबर: लॉस एंजिलिस 2028 ओलिंपिक का शेड्यूल आया सामने, इस दिन शुरू होंगे भारत के मुकाबले, यहां जानें तारीख से लेकर वेन्‍यू तक की हर डिटेल

सिराज के आउट होते ही भारत की पारी भी 170 रन पर सिमट गई. सिराज का विकेट जब गिरा, तब भारतीय टीम जीत से बस 23 रन ही दूर थी. वह जडेजा के साथ धीरे धीरे टीम को जीत के करीब पहुंचा रहे थे.सिराज का काम बस डिफेंस करके छोर पर टिके रहना था, बाकी रन जोड़ने का काम जडेजा कम रहे थे, मगर शोएब बशीर के ओवर की 5वीं गेंद पर डिफेंस के बावजूद वह आउट हो गए. उन्‍होंने डिफेंड किया, मगर फिर गेंद बैकस्पिन होकर स्‍टंप से टकरा गई, जिससे बेल्‍स गिर गई.

 

सिराज के विकेट पर सुनील गावस्‍कर ने कहा कि इंग्‍लैंड की बेल्स हल्‍की होती है, जबकि भारत में बेल्‍स थोड़ी भारी होती है. स्‍पोर्ट्स तक से बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गावस्‍कर ने कहा- 

कभी-कभी नसीब की भी जरूरत होती है और अगर नसीब भारत के साथ होता तो जो नतीजा हमने देखा, वो अलग होता. आखिरी विकेट को ही देखिए. नसीब की बात है. मोहम्‍मद सिराज ने अच्‍छा डिफेंड किया था, मगर फिर भी गेंद घूमकर लेग स्‍टंप पर लग गई. यहां की बेल्‍स काफी हल्‍की है. अगर भारत की बेल्‍स होती तो वह स्‍टंप पर ही होती और सिराज बैटिंग करते रहते और शायद जडेजा के साथ भारतीय टीम को जीत दिला देते.

गावस्‍कर ने कहा कि इंग्‍लैंड की किस्‍मत ज्‍यादा अच्‍छी थी. उनका कहना है कि 193 रन का टारगेट आसान था. 5वें दिन छोटे टारगेट का हासिल करने के लिए अच्‍छी शुरुआत की जरूरत होती है और वो अच्‍छी शुरुआत टीम इंडिया को नहीं मिल सकी. यशस्‍वी जायसवाल, करुण नायर, शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल कुछ कर नहीं पाए, जिस वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
 

'शुभमन गिल में पेशेंस नहीं था', भारत की लॉर्ड्स में हार के बाद इंग्लैंड के दिग्‍गज ने भारतीय कप्‍तान पर खड़े किए सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share