IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट से होंगे बाहर? शुभमन गिल ने दी सबसे बड़ी अपडेट

शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि, हमें इंतजार करना होगा और तब जाकर हम फैसला लेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के बाद एक दूसरे संग बात करते बुमराह और पंत

Story Highlights:

शुभमन गिल ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है

गिल ने कहा कि हमें बुमराह के फैसले पर इंतजार करना होगा

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान शुभमन गिल और खुद जसप्रीत बुमराह ने साफ किया था कि बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. अब जब उन्होंने तीन मैच खेल लिए हैं, तो हर किसी के मन में सवाल है कि क्या बुमराह 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में खेलेंगे?

शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा का बेन स्टोक्स से हाथ न मिलाने पर किया खुलासा, मैच ड्रॉ के बाद बोले- वो लोग वहां पर...

क्या बुमराह खेलेंगे पांचवां टेस्ट?

वर्कलोड मैनेजमेंट के लिहाज से इस मैच में बुमराह को आराम दिया जाना चाहिए, लेकिन सीरीज का नतीजा दांव पर होने के कारण 31 साल के इस तेज गेंदबाज के खेलने की संभावना बनी हुई है. चौथे टेस्ट के बाद प्रेजेंटेशन में कप्तान शुभमन गिल से बुमराह की उपलब्धता के बारे में पूछा गया, तो 25 साल के कप्तान ने कहा, "हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा."

बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट में अपने करियर में पहली बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए. फिर भी, वह इस सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. तीन मैचों में उन्होंने 14 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया और दो बार पांच विकेट लिए. चौथे टेस्ट में, जो ड्रॉ रहा, बुमराह ने पहली पारी में जेमी स्मिथ और लियाम डॉसन के विकेट लिए. इंग्लैंड में अब तक खेले 12 टेस्ट मैचों में बुमराह ने कुल 51 विकेट लिए हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा है.

बुमराह के आराम पर किसे मिलेगा मौका?

अगर बुमराह ओवल टेस्ट में आराम लेते हैं, तो उनकी जगह आकाश दीप को मौका मिल सकता है. आकाश दीप चोट के कारण चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. इससे पहले बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में उन्होंने बुमराह की जगह खेलते हुए 10 विकेट (पहली पारी में 4 और दूसरी में 6) लेकर सुर्खियां बटोरी थीं.

इसके अलावा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी अगले हफ्ते लंदन में टेस्ट मैच खेल सकते हैं. वह शार्दुल ठाकुर या अंशुल कंबोज की जगह ले सकते हैं. चौथे टेस्ट में शार्दुल और कंबोज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. कंबोज ने एक विकेट लिया, जबकि शार्दुल पिछले तीन पारियों में से दो में बिना विकेट के रहे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share