Headingley weather report: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के मैदान पर पहले टेस्ट का आखिरी दिन खेला जाना है. अब तक ये तय नहीं हो पाया है मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है. मुकाबले से ठीक पहले कहा जा रहा था कि मैच पर बारिश के आसार हैं लेकिन मौसम ने ज्यादा तंग नहीं किया. इस बीच अब कहा जा रहा है कि 5वें दिन लगातार बारिश है. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 350 रन बनाने हैं जबकि भारत को 10 विकेट लेने हैं.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो जसप्रीत बुमराह को गेंद से फिर कमाल करना होगा. शुभमन गिल की टीम आखिरी दिन पूरा जोर लगाना चाहेगी क्योंकि दोनों पारियों में टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी की.
'ऋषभ पंत हमारी नौकरी खा जाएगा', भारतीय विकेटकीपर की बैटिंग के बाद RCB के पूर्व बैटर को सता रहा है इस बात का डर
क्या है मौसम का हाल?
मौसम की बात करें तो मंगलवार को 84 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि बारिश पूरा दिन खराब कर सकती है. वहीं हेडिंग्ले में एक और ठंडा दिन होगा जहां हवा की रफ्तार 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से होगी. सूरज के साथ आंख मिचोली देखने को मिल सकती है. 5वें दिन की शुरुआत से पहले ही बारिश हो सकती है. इसके अलावा दोपहर में भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नुकसान हो सकता है. क्योंकि गेंद फिर ज्यादा स्विंग कर सकती है. वहीं इन कंडीशन का सबसे ज्यादा फायदा बुमराह को मिल सकता है.
वहीं सुबह 11 बजे पूरी तरह मौसम साफ होगा. लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल छा रहेंगे. वहीं दोपहर 2 बजे तेज बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो लंच सेशन को छोटा किया जा सकता है.
बता दें कि इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य मिला है. टीम को 90 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करना है. इस मैदान पर अब तक इतिहास में पांचवें दिन इतना बड़ा लक्ष्य नहीं हासिल हो पाया है. इससे पहले 404 रन का लक्ष्य जब पीछा हुआ था तब 6 दिन का टेस्ट मैच था जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. वहीं इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही 5 दिन वाले टेस्ट में 359 रन का लक्ष्य हासिल हुआ था. इंग्लैंड ने साल 2019 में इस मैच में जीत हासिल की थी.
ADVERTISEMENT










