हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में धमाकेदार पारी खेलकर मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया है. ब्रूक ने अपने बल्ले से मुकाबले को इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया है. 26 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रूक रविवार को इंग्लिश टीम के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और 98 गेंदों में 111 रन बना दिए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए. ब्रूक ने जो रूट के साथ 211 गेंदों में 195 रन की पार्टनरशिप की. मैच की चौथी पारी में ब्रूक के बल्ले से शानदार प्रदर्शन की रवि शास्त्री ने जमकर तारीफ की.
ADVERTISEMENT
ओवल में गेंदबाजी में कमाल करने वाले मोहम्मद सिराज से हुई मैदान पर बड़ी भूल, प्रसिद्ध कृष्णा से मांगनी पड़ी माफी, VIDEO
पूर्व भारतीय हेड कोच ने ब्रूक की तुलना स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से की और कहा कि ब्रूक आज (रविवार को) पंत की तरह खेल रहे हैं. लंच ब्रेक के दौरान स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर बात करते हुए शास्त्री ने कहा-
पहला घंटा देखने लायक रहा. वाकई अच्छी गेंदबाजी, बल्लेबाजों, क्षेत्ररक्षकों और गेंदबाजों के बीच खूब बातचीत हुई और भारत ने कुछ विकेट भी चटकाए. फिर अगले घंटे में पलटवार हुआ. तो एक उतार-चढ़ाव भरा मुकाबला. अचानक बैलेंस में बदलाव.
शास्त्री ने आगे कहा कि जब कोई ऋषभ पंत जैसी बल्लेबाजी करता है तो गेंदें बाउंड्री लाइन के पार जाने लगती है, फील्डर आउटफील्ड में गायब होने लगे हैं. उन्होंने कहा-
इंग्लैंड ने भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. फ़ील्डर आउटफ़ील्ड में गायब होने लगे. कैच लिए गए, गेंदें बाउंड्री लाइन के पार चली गईं. ये सब कुछ होने लगा, जो अक्सर तब होता है जब कोई बल्लेबाज मैदान पर आकर ऋषभ पंत की तरह बल्लेबाज़ी करता है. हैरी ब्रूक आज इंग्लैंड के लिए ऋषभ पंत की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे और आप लगभग तुरंत ही लय में बदलाव देख सकते थे.
हैरी ब्रूक जब आउट हुए, तब तक इंग्लैंड ने 374 रन के जवाब में 301 रन बना लिए थे और ब्रूक के आउट होने के बाद भी इंग्लैंड के हाथ में छह विकेट बचे हुए थे.
इंजेक्शन लिया है तू? आकाश दीप को बीच मैच में लगी चोट तो कप्तान शुभमन गिल को हुई निराशा, स्टम्प माइक में कैद हुई बातचीत
ADVERTISEMENT