England vs India Test Series: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की रिकॉर्ड-तोड़ वापसी में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ 203 रन की पार्टनरशिप की. जडेजा के खुद के बल्ले से 89 रन निकले, मगर उनकी सिर्फ इसी पारी ने हर किसी का ध्यान नहीं खींचा. टीम इंडिया के सीनियर ऑलराउंडर जडेजा ने दिन का खेल शुरू होने से पहले बीसीसीआई की नई एसओपी को तोड़ा. दिन का खेल समाप्त होने के जडेजा ने बोर्ड की नई गाइडलाइंस तोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
एजबेस्टन टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लेकर आई बड़ी खबर, इस वजह से रद्द हुआ अहम दौरा!
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से बीसीसीआई ने नई गाइडलेंस जारी की थी, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को टीम बस में एक साथ स्टेडियम में आना जाना था, मगर एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा टीम बस में नहीं आए. वह सबसे पहले आए. उन्होंने इस कदम को चुनौतीपूर्ण अंग्रेजी पिच पर जरूरी तैयारी को सही ठहराया. उनका कहना है कि वह कुछ एक्स्ट्रा बैटिग प्रैक्टिस करना चाहते थे.
जडेजा ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया-
कहीं ना कहीं मुझे लगा कि मुझे अतिरिक्त बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि गेंद अभी भी नई थी.अगर मैं नई गेंद को निकाल देता हूं, तो बाकी की पारी के लिए चीजें आसान हो जाएगी. इंग्लैंड में आप कभी भी सेट महसूस नहीं करते हैं. गेंद कभी भी स्विंग कर सकती है और आपका किनारा लग सकता है.
41 रन से आगे खेलते हुए अतिरिक्त सत्र ने जडेजा को क्रीज पर जमने और गिल का साथ देने में मदद की, जिस वजह से भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए. हालांकि जडेजा शतक से चूक गए, मगर वह अपनी से काफी संतुष्ट है. उनका कहना है कि जब टीम विदेश में मुश्किल में होती है और ऐसे समय में बल्ले से योगदान देने पर बहुत अच्छा लगता है. इससे बतौर क्रिकेटर आत्मविश्वास मिलता है.
इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोकने के बाद शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, बोले- मैंने से IPL से ही तैयारी शुरू कर दी थी, कहा- बस फील्डिंग...
ADVERTISEMENT