IND VS ENG: शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करने वालों को लगाई लताड़, बोले- यही वो फॉर्मेट है...

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इस फॉर्मेट को नहीं बदलना चाहिए. ये फॉर्मेट हमें दूसरा मौका देता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है

गिल ने कहा कि ये फॉर्मेट नहीं बदला जाना चाहिए

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हो गई है. टीम इंडिया ने जैसे ही आखिरी टेस्ट जीता सीरीज ड्रॉ हो गई. इंग्लैंड को जीत के लिए 5वें दिन 35 रन बनाने थे जबकि भारत को सिर्फ 4 विकेटों की जरूरत थी. लेकिन मोहम्मद सिराज ने अंग्रेज बैटर्स को सांस नहीं लेने दिया और इंग्लैंड की पूरी टीम को ढेर कर ऐतिहासिक जीत दिला दी. सिराज ने जैसे ही गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड किया उन्होंने हवा में हाथ फैलाकर जश्न मनाया और तभी पूरी टीम ने उनको गले लगा लिया. 

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज नहीं जीत पाया तो ब्रेंडन मैक्कलम ने भारत को ही घेरा, बोले- टीम इंडिया को निराशा होगी कि...

टेस्ट क्रिकेट को नहीं बदलना चाहिए: शुभमन गिल

भारत की जीत के बाद शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया. ये बयान उन लोगों के लिए था जो टेस्ट क्रिकेट को बोरिंग कहते हैं और ये कहते हैं कि अब इस फॉर्मेट को 4 दिनों का कर देना चाहिए. गिल ने कहा कि, टेस्ट क्रिकेट जैसा है, वैसा ही रहना चाहिए. मेरी राय में ये सबसे शानदार फॉर्मेट है. आप इस फॉर्मेट में काफी मेहनत करते हैं और तभी आपको जीत मिलती है. इस फॉर्मेट की सबसे खास बात ये है कि आपको यहां दूसरा मौका भी मिलता है. और किसी फॉर्मेट में ऐसा मौका नहीं मिलता. 

गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि, अगर आप इस फॉर्मेट में मेहनत करते रहेंगे और सही चीजें करेंगे तो आपको दूसरा मौका जरूर मिलेगा. इस फॉर्मेट को नहीं बदलना चाहिए. ये जैसा फॉर्मेट है, वैसा ही फॉर्मेट रहना चाहिए.

शुभमन गिल ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ

शुभमन ने कप्तान के रूप में पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में ड्रॉ कराने के बाद कहा कि सीरीज का यह नतीजा जिस तरह का खेल हुआ उसके हिसाब से सही है. उन्होंने सिराज के लिए कहा, 'सिराज किसी भी कप्तान का सपना है. हर गेंद और हर स्पैल में उसने पूरा जोर लगाया. 2-2 का नतीजदा सही है . यह दिखाता है कि दोनों टीमें कितना जुनून था और उन्होंने कितना अच्छा खेल दिखाया. हमने पूरी सीरीज में हार नहीं मानी.' भारतीय कप्तान ने प्रसिद्ध कृष्णा को भी सराहा. इस पेसर ने आखिरी टेस्ट में आठ विकेट लिए हालांकि रन भी खर्च किए. शुभमन ने कहा,

जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज होते हैं तो कप्तानी आसान हो जाती है. मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने आज (पांचवें दिन) प्रतिक्रिया दी वह जबरदस्त थी. हमारे पास आत्मविश्वास था, यहां तक कि कल भी हमें पता था कि वे दबाव में हैं.

WTC Points Table: ओवल के मैदान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद किस पायदान पर पहुंची गिल एंड कंपनी, कितने पाइंट्स का मिला फायदा, जानें सबकुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share