IND vs ENG: 'जब वह खेलते हैं, तब भारत ज्‍यादा हारता है', लॉर्ड्स टेस्‍ट में हार के बाद जसप्रीत बुमराह पर निशाना

India vs England series 2025: जसप्रीत बुमराह एजबेस्‍टन टेस्‍ट में नहीं खेले थे, जहां टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी की थी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन टेस्‍ट ही खेलेंगे.

वर्कलोड को मैनेज करते हुए एजबेस्‍टन टेस्‍ट से उन्‍हें आराम दिया गया था.

England vs India series 2025:  शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में लॉर्ड्स टेस्‍ट में हार के बाद पिछड़ चुकी है. सीरीज में दूसरी हार के साथ ही यह सवाल अब उठने लगा है कि क्‍या जसप्रीत बुमराह को सीरीज में उतारना चाहिए या फिर वर्कलोड को मैनेज करते हुए उन्‍हें आराम देना चाहिए. टीम इंडिया ने लीड्स में हार के बाद अपने इंग्‍लैंड दौरे की शुरुआत की थी. सीरीज में पिछड़ने के बावजूद बुमराह को दूसरे टेस्‍ट में आराम दिया गया. टीम के बाकी तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए बुमराह को आराम दिए जाने के फैसले की आलोचना हुई. हालांकि आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने मिलकर 16 विकेट चटकाए और एजबेस्‍टन टेस्‍ट में जीत दिलाकर भारत को सीरीज में बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया.

INDW vs ENGW: दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने उड़ाया गरदा, भारत को इंग्‍लैंड पर चार विकेट से दिलाई जीत, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में बुमराह ने वापसी की और इस सीरीज में दूसरी बार फाइफर लिया. हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा.इंग्‍लैंड दौरे से पहले बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने की बात साफ कर दी गई थी. पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि वह सीरीज के पांच में से तीन टेस्ट मैचों में खेलेंगे. अब बुमराह या तो ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट में खेलंगे या फिर द ओवल में पांचवां टेस्ट. हालांकि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड का मानना है कि अगर भारत मैनचेस्टर में बराबरी कर लेता है तो योजना बदल सकती है.

 लॉयड ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पर कहा-

उन्होंने यही कहा है और कोच गौतम गंभीर ने भी यही कहा है कि वह पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. इसलिए उनके पास एक विकल्प है. अभी दो मैच बाकी हैं. वह दो मैच खेल चुके हैं. अगर वे अपनी बात पर खरे उतरते हैं तो उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में अगला मैच खेलना चाहिए, लेकिन फिर आप जानते हैं, वे इसे बदल सकते हैं, है ना?

उन्होंने आगे कहा- 

अगर वह (बुमराह) ओल्ड ट्रैफर्ड में अगला मैच खेलते हैं और नतीजा 2-2 हो जाता है तो आप सोचेंगे कि वह ओवल में भी खेलेंगे. मैं अभी कुछ और अनुमान लगा रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वह अगला मैच खेलेंगे और देखेंगे कि टीम कहां पहुँचती है. अगर इंग्लैंड 3-1 से आगे निकल जाता है, तो वह नहीं खेलेंगे, लेकिन अगर स्कोर 2-2 रहा, तो वह ओवल में खेलेंगे.

जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि भारतीय टीम को इस दौरे पर एकमात्र जीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मिली थी, तो लॉयड ने जवाब दिया-

यह असाधारण है. कुछ लोगों ने कहा था कि जब वह (बुमराह) खेलते हैं तो वे (भारत) उनके ना खेलने से ज्‍यादा हारते हैं और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और उनका एक्शन थोड़ा अजीब है, लेकिन वह पूरी तरह से अच्‍छे दोस्‍त हैं.

RCB को IPL 2025 जिताने वाले जितेश शर्मा ने छोड़ी टीम, पंड्या की टीम से खेलने का लिया फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share