England vs India series 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जब से दो मैराथन स्पेल फेंके हैं, तब से उनके और भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड की लगातार तुलना की जाने लगी है. यहां तक कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी भविष्य के बारे में ज्यादा ना सोचने और एक छोर से गेंदबाजी करके इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित करने के लिए बेन स्टोक्स की सराहना की थी. उन्होंने यह भी कहा कि एजबेस्टन में पिछले मैच में आराम दिए जाने के बावजूद भारतीय मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह के साथ ऐसा करने में विफल रहा.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: बेन स्टोक्स को लेकर मैनेचेस्टर टेस्ट से पहले जो रूट का बड़ा बयान, बोले- वह किसी की बात नहीं सुनते, मुझे डर था कि...
स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन 19.2 ओवर फेंके और यह मैराथन स्पेल इंग्लैंड की 22 रन की रोमांचक जीत की सबसे बड़ी वजह रही. भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने अब स्टोक्स और बुमराह के वर्कलोड की तुलना पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि दुनिया के हर खिलाड़ी को इंग्लैंड के कप्तान के उदाहरण का पालन करने की जरूरत नहीं है.
बेकेनहैम में मीडिया से बात करते हुए भारतीय कोच ने कहा-
बेन का आखिरी दिन मैदान पर उतरना और जिस इरादे से उन्होंने इतने ओवर फेंके, वह बहुत प्रभावशाली था और जाहिर तौर पर बल्लेबाजी और फील्डिंग भी शानदार रही. हम यहां अपने गेंदबाजों की तुलना दूसरी टीमों के गेंदबाजों से करने नहीं आए हैं.
उन्होंने आगे कहा-
हमारी अपनी ताकत है. हम जानते हैं कि जसप्रीत विशेष रूप से छोटे स्पेल में क्या करते है, जिसमें वह गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
मोहम्मद सिराज का उदाहरण देते हुए टेन डोशेट ने कहा कि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह का उनकी क्षमता के अनुसार सबसे बेहतर उपयोग करती है. उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान और कोच दोनों जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं. टेन डोएशेट ने कहा-
और जब सही समय हो, जैसा कि मैंने सिराज के बारे में कहा, कुछ गेंदबाज ऐसे ही होते हैं. आप उनसे सातवें, आठवें और नौवें ओवर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर कोई एक जैसा हो और हमें लगता है कि जसप्रीत से बात करने के बाद हम उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह टीम के लिए सबसे अच्छा तरीका है.
Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं ? सामने आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT