England vs India series 2025: शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर इंग्लैंड टीम मैनचेस्टर में जीत से रोक दिया है. इसी के साथ सीरीज भी काफी रोमांचक हो गई है. एक समय जहां मैनचेस्टर में जहां टीम इंडिया की हार नजर आने लगी थी, उस स्थिति से गिल और राहुल ने टीम को संभाला और फिर जडेजा और सुंदर ने भी लड़ाई लड़कर चौथे टेस्ट को ड्रॉ करा दिया. स्टंप होने तक भारत ने 4 विकेट पर 425 रन बनाए. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों ने नाबाद शतक ठोका.
ADVERTISEMENT
पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है और इस मैच के ड्रॉ होने के बाद अब भारत के पास सीरीज टाई कराने का मौका है. गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया, जो इस सीरीज में उनका चौथा टेस्ट शतक है.
'शुभमन गिल के लिए इस शतक का कोई मतलब नहीं होगा अगर...', स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम इंडिया को दिया अल्टीमेटम
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली थी. इंग्लैंड ने 311रन की बढ़त हासिल कर ली थी, जिसके बाद एक समय तो भारत की बड़ी हार नजर आने लगी थी. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम के अटैक ने भारत की दूसरी पारी के शुरुआत में अपने तेवर भी दिखा दिए.
गिल और राहुल के बीच 188 रन की पार्टनरशिप
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी के पहले ओवर में जीरो पर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड ने भारत को दो बड़े झटके देकर दबाव बना दिया था, मगर इसके बाद शुभमन गिल क्रीज पर आए और उन्होंने केएल राहुल के साथ बड़ी पार्टनरशिप की. ये जोड़ी चौथे दिन के आखिर तक क्रीज पर टिकी रही. 5वें दिन इस जोड़ी ने 174/2 से आगे भारत की पारी को बढ़ाया. दोनों के बीच 421 गेंदों में 188 रन की पार्टनरशिप हुई. केएल राहुल के रूप में भारत को आखिरी दिन पहला झटका लगा. राहुल अपने शतक से चूक गए. वह 90 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. राहुल के पवेलियन लौटने के बाद गिल को वाशिंगटन सुंदर का साथ मिला और दोनों ने मिलकर स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया. गिल ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया. वह 103 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कैच आउट.
आखिर तक टिके रहे जडेजा और सुंदर की जोड़ी
222 रन पर चार विकेट गिरने के बाद सुंदर और रवींद्र जडेजा ने जिम्मेदारी संभाली और पहले तो इंग्लैंड पर बढ़त हासिल की और फिर मैच ड्रॉ कराकर ही दम लिया. जडेजा और सुंदर के बीच 334 गेंदों में नाबाद 203 रन की पार्टनरशिप हुई. जडेजा 107 और सुंदर 101 रन पर नाबाद रहे.
शुभमन गिल के शतक से दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त, मैनचेस्टर टेस्ट में किया एक के बाद एक कमाल
ADVERTISEMENT