IND vs ENG: रोमांचक हुआ ओवल टेस्‍ट, भारत जीत से चार विकेट दूर, इंग्‍लैंड को 35 रन की जरूरत

india vs england: बारिश के कारण ओवल टेस्‍ट के चौथे दिन स्‍टंप्‍स समय से पहले हो गया. भारत को इस मैच को जीतने के लिए चार विकेट और चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बारिश के कारण मैदान से बाहर जाते मोहम्‍मद सिराज, जैमी स्मिथ और शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत ने इंग्‍लैंड को 374 रन का टारगेट दिया था.

ह‍ैरी ब्रूक और जो रूट ने आखिरी पारी में शतक लगाया.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच ओवल टेस्‍ट रोमांचक हो गया है. भारत को इस टेस्‍ट को जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने के लिए अब जहां चार विकेट की जरूरत है. वहीं इंग्‍लैंड को 35 रन की जरूरत है. बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल समय से पहले खत्‍म कर दिया गया. स्‍टंप होने तक इंग्‍लैंड ने 374 के जवाब में छह विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. जैमी स्मिथ और जैमी ओवर्टन क्रीज पर है.

'जब कोई ऋषभ पंत जैसी बल्लेबाज़ी करता है तो...', हैरी ब्रुक की भारतीय विकेटकीपर से तुलना करते हुए रवि शास्त्री ने क्‍या कह दिया?

हैरी ब्रूक और जो रूट के शतक की बदौलत इंग्‍लैंड ने एक समय इस मुकाबले में वापसी कर ली थी, मगर इस जोड़ी को आउट करके भारत ने मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया. भारतीय टीम के पास सीरीज को बराबर करने का मौका है, ओवल में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्‍ट में टीम जीत हासिल करके सीरीज 2-2 से बराबर सकती है.

पिछड़ने के बाद वापसी

भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमट गई थी, मगर मोहम्‍मद सिराज की अगुआई में भारतीय अटैक ने इंग्‍लैंड को भी पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने का कोई मौका नहीं दिया और मेजबान को 247 रन पर समेट दिया. सिराज और प्रसिद्ध क‍ृष्‍णा ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में 4-4 विकेट लिए.  इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में यशस्‍वी जायसवाल के शतक और आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की फिफ्टी की बदौलत 396 रन बनाकर मेजबान के सामने 374 रन का बड़ा लक्ष्‍य रखा. तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को 50 रन पर एक झटका भी दे दिया था. ऐसे में चौथा दिन भारत के लिए काफी अहम था. भारत की मैच में वापसी हो गई थी.

रूट और ब्रूक का शतक

इंग्‍लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 50/1 से आगे खेलते हुए की बेन डकेट ने अपनी 34 रन की पारी को आगे बढ़ाया और फिफ्टी लगाई. प्रसिद्ध कृष्‍णा ने डकेट को पवेलियन भेजा. वह 54 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मोहम्‍मद सिराज ने बेन स्‍टोक्‍स की जगह इस मैच में इंग्‍लैंड की कप्‍तानी कर रहे ओली पोप को 27 रन के स्‍कोर पर आउट कर दिया. इंग्‍लैंड ने एक समय अपने तीन विकेट 106 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए थे, मगर इसके बाद हैरी ब्रूक और जो रूट ने मिलकर भारतीय टीम को दबाव में ला दिया. 

ब्रूक और रूट दोनों ने शतक ठोका. दोनों के बीच 195 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप ने इंग्‍लैंड को मुकाबले में आगे कर दिया. दोनों ने मिलकर इंग्‍लैंड के स्कोर को 106/3 से 301/3 तक पहुंचा दिया. इस पार्टनरशिप को आकाश दीप ने तोडा. आकाश दीप ने ब्रूक की पारी को 111 रन पर रोका. उनके पवेलियन लौटने के बाद रूट को बैथेल का साथ मिला. इस बीच रूट ने अपने टेस्‍ट करियर का 39वां शतक ठोका. प्रसिद्ध कृष्‍णा ने बैथेल को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. इसके कुछ देर बाद प्रसिद्ध कृष्‍णा ने जो रूट को विकेट के पीछे ध्रुव जरेल के हाथों कैच आउट कराकर इस मैच का पारा बढ़ा दिया. रूट 105 रन बनाकर आउट हुए. रूट के पवेलियन लौटने के बाद भारत की जीत की आस जग गई. हालांकि रूट के आउट होने के बाद तीन ओवर का खेल और हो पाया और बारिश के कारण प्‍लेयर्स को मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद स्‍टंप का ऐलान कर दिया गया.

इंजेक्शन लिया है तू? आकाश दीप को बीच मैच में लगी चोट तो कप्तान शुभमन गिल को हुई निराशा, स्टम्प माइक में कैद हुई बातचीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share