'3 ऑलराउंडर्स को खिलाना साफ दर्शाता है कि भारतीय टीम कंफ्यूज और डरी हुई है', गंभीर एंड कंपनी पर हमला

IND VS ENG: गौतम गंभीर पर भारतीय फैंस ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 को देखने के बाद हमला बोला है और कहा है कि इस तरह का चयन खराब है. आपने दोनों स्टार गेंदबाज यानी की जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को बाहर बिठा दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कोच गौतम गंभीर से बात करते शुभमन गिल

Story Highlights:

गौतम गंभीर पर फैंस ने हमला बोला है

फैंस ने कहा है कि आप बुमराह, कुलदीप को बाहर नहीं बिठा सकते

IND VS ENG: एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, जिसके बाद टीम प्रबंधन को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को बाहर रखने और तीन ऑलराउंडर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी को शामिल करने के फैसले की खूब निंदा हो रही है.

सुनील गावस्कर ने बताई भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती, बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के प्लेइंग 11 में न होने से हैरान हुआ दिग्गज क्रिकेटर

गौतम गंभीर पर फैंस का हमला

भारतीय टीम का ये फैसला बहुत डिफेंसिव माना जा रहा है और इससे मुख्य कोच गौतम गंभीर पर दबाव बढ़ गया है. आलोचकों का कहना है कि टीम प्रबंधन की रणनीति में कमी है. सोशल मीडिया पर फैंस के काफी ज्यादा रिएक्शन आ रहे हैं और सभी इसपर सवाल उठा रहे हैं. 

एक फैन ने लिखा, "तीन ऑलराउंडर खिलाना साफ दिखाता है कि टीम डरी हुई है. कुलदीप को बाहर रखना हैरान करने वाला है. सुंदर और जडेजा एकतरफा खिलाड़ी हैं. जडेजा को पिछले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद भी खिलाना समझ से परे है."वहीं एक और फैन ने कहा कि, "भारतीय प्रबंधन ने हार का कारण नहीं समझा. हार का मुख्य कारण गेंदबाजों का 20 विकेट न ले पाना था. कुलदीप को इस टेस्ट में खेलना चाहिए था." वहीं एक और रिएक्शन के अनुसार "साई सुदर्शन तीसरे नंबर से सीधे 12वें खिलाड़ी बन गए, और हमारे दो सबसे अच्छे गेंदबाज बाहर बैठे हैं."

कई फैंस गंभीर की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं, "गौतम गंभीर की ऑलराउंडरों को चुनने की रणनीति भारत को नुकसान पहुंचाएगी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा किया था, और अब फिर वही कर रहे हैं." भारत पहले से ही सीरीज में 0-1 से पीछे है. अगर ऑलराउंडरों पर किया गया यह दांव उल्टा पड़ा, तो चयन को लेकर जवाबदेही की मांग और तेज हो जाएगी.

भारत बनाम इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share