टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट रैंकिंग में लगा जोर का झटका, ऑस्ट्रेलिया ही नहीं इन टीमों ने भी पछाड़ा

ICC Men's Test Team Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को जोर का झटका लगा है. सालाना अपडेट के बाद टीम इंडिया चौथे नंबर पर फिसल गई है. उसे अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज गंवाने के चलते यह नुकसान हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Indian players celebrate

Indian players celebrate the wicket of Australia's Mitchell Starc on day four of the fourth Test at the Melbourne Cricket Ground (MCG) on December 29, 2024.

Highlights:

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है.

भारत को अब जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है जहां पर 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होगी.

आईसीसी हर साल मई में टीम रैंकिंग को सालाना आधार पर अपडेट करता है.

ICC Test Team Rankings Updates: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को जोर का झटका लगा है. सालाना अपडेट के बाद टीम इंडिया चौथे नंबर पर फिसल गई है. उसे अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज गंवाने के चलते यह नुकसान हुआ है. भारत को अब जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है जहां पर 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होगी. आईसीसी हर साल मई में टीम रैंकिंग को सालाना आधार पर अपडेट करता है. इसके तहत मई 2024 से लेकर अभी तक खेले गए सभी मुकाबले को नतीजों को 100 फीसदी आंका जाता है जबकि इससे पहले के दो साल के नतीजों के 50 फीसदी रेटिंग पॉइंट मिलते हैं. 

इसके बाद लगातार दो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया (105) चौथे स्थान पर आ गई. उसे घर पर न्यूजीलैंड के साथ और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज गंवाने का जोरदार नुकसान हुआ. आईसीसी टीम रैंकिंग में सालाना अपडेट से पहले भारत तीसरे नंबर पर था. यह हालिया सालों में भारत की सबसे खराब टेस्ट रैंकिंग है.

इंग्लैंड को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा

 

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है. उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल में सबसे ऊपर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हालांकि रेटिंग पॉइंट में दो अंक का नुकसान हुआ है लेकिन उसकी अभी 126 रेटिंग है. उसके बाद इंग्लैंड आ गया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को पिछले कुछ समय में टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ. उसने अपनी पिछली चार में से तीन टेस्ट सीरीज जीती हैं. उसके 113 रेटिंग पॉइंट हैं. साउथ अफ्रीका (111) तीसरे स्थान पर है.

आयरलैंड-अफगानिस्तान रैंकिंग से बाहर

 

न्यूजीलैंड (पांचवें), श्रीलंका (छठे), पाकिस्तान (सातवें), वेस्ट इंडीज (आठवें, बांग्लादेश (नौवें) और जिम्बाब्वे (10वें) बाकी के छह स्थान पर हैं. इनके अलावा आयरलैंड और अफगानिस्तान भी टेस्ट खेलते हैं लेकिन ये दोनों रैंकिंग के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं. आयरलैंड को रैंकिंग में आने के लिए अगले 12 महीनों में एक टेस्ट खेलना होगा तो अफगानिस्तान को कम से कम तीन टेस्ट खेलने की जरूरत है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share