लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पिच का बनाया मजाक, बोले- लीड्स तो कानपुर था और बर्मिंघम नागपुर जैसा

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पिच का मजाक बनाया है. बुमराह ने कहा कि लीड्स की पिच कानपुर जैसी थी और बर्मिंघम की पिच नागपुर जैसी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah hit the nets to gear up for the 3rd Test against England

Jasprit Bumrah hit the nets to gear up for the 3rd Test against England

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पिच का मजाक बनाया है

बुमराह ने लीड्स पिच की तुलना कानपुर से की है

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसका नतीजा ये रहा कि भारत ने दूसरे टेस्ट पर कब्जा कर लिया. सिराज और आकाश दीप ने मिलकर 16 विकेट लिए. इस तरह टीम इंडिया ने 366 रन से इंग्लैंड को धूल चटाई. सिराज ने पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया और 70 रन देकर 6 विकेट लिए. वहीं आकाश दीप ने 88 रन देकर 4 विकेट लिए. लेकिन दूसरी पारी में आकाश दीप ने बवाल काट दिया जब उन्होंने 99 रन देकर 6 विकेट लिए और इंग्लैंड की टीम को घुटने पर ला दिया. 

जेम्स एंडरसन ने दूसरे टेस्ट की हार के बाद इंग्लैंड टीम को दी चेतावनी, बोले- जल्द करो ये बदलाव वरना हो जाएगी देर

बुमराह ने बनाया इंग्लैंड की पिच का मजाक

एक बात तो तय है कि जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट में एंट्री हो रही है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम और ज्यादा खौफ में होगी क्योंकि लॉर्ड्स की पिच पर काफी ज्यादा घास है और यहां तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिल सकती है. इस बीच बुमराह ट्रेनिंग कर रहे थे और तभी उन्होंने इंग्लैंड की पिच का मजाक बना दिया. बुमराह किसी से बात कर रहे थे और तभी उन्होंने कहा कि, लीड्स की पिच तो कानपुर जैसी थी और बर्मिंघम नागपुर जैसा. 

बुमराह के खेलने की पुष्टि कर चुके हैं गिल

अब गिल ने साफ़ कर दिया कि लीड्स टेस्ट मैच में करीब 44 ओवर फेंकने वाले जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट मैच में वापसी करने को तैयार हैं. बुमराह वापसी करते हैं तो फिर किसी एक तेज गेंदबाज का पत्ता कतना तय है. इसमें सिराज और आकाश दीप ने तो बेहतरीन गेंदबाजी से एजबेस्ट में सबका दिल जीत लिया है. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा कुछ ख़ास नहीं कर सके और वह एजबेस्टन में सिर्फ एक विकेट ही ले सक. इससे पहले लीड्स टेस्ट मैच में भी वो कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. जिसके चलते बुमराह के वापस आने से अब कृष्णा को बाहर बैठना होगा. टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है और लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड के सामने लीड हासिल करना चाहेगी.

हेड टू हेड

बता दें कि, भारत ने लॉर्ड्स में 1932 से अभी तक 19 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मैच जीते हैं जबकि 12 मैच में टीम को हार मिली है. वहीं 4 मैच ड्रा हुए हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share