IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच द ओवल के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई और उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. बुमराह को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मैनेजमेंट को बता दिया है कि ये तेज गेंदबाज अब आगे का मुकाबला नहीं खेल सकता क्योंकि उनकी पीठ का भी ख्याल रखा जाना है.
ADVERTISEMENT
बुमराह को लेकर आई बड़ी अपडेट
दरअसल, इंग्लैंड दौरे से पहले ही ये तय हो चुका था कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में पांच नहीं बल्कि तीन टेस्ट मैच ही खेलंगे. बुमराह ने अपने तीनों टेस्ट मैच खेल लिए हैं और ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया कि ये फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और दीर्धकालिक स्थिति को ध्यान में रखकर लिया गया है. ये कोई हैरान करने वाला फैसला नहीं है क्योंकि ये बात पहले ही तय हो चुकी थी कि बुमराह तीन से अधिक टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे. उन्होंने लगातार दो टेस्ट मैच खेले और इसका असर उनकी गेंदबाजी में धीमी पड़ती स्पीड के चलते भी दिखा था. बुमराह चौथे टेस्ट मैच में काफी थके और बदरंग नजर आए, जबकि उनकी गति भी 140 से घटकर 130 के करीब की हो गई थी.
120 ओवर बुमराह ने फेंके और झटके 14 विकेट
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने लीड्स के पहले टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलकर उन्होंने 44 ओवर गेंदबाजी की थी. इसके बाद उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच में रेस्ट लिया तो लॉर्ड्स के मैदान में वापसी करते हुए फिर से उन्होंने दोनों पारी मिलाकर 43 ओवर फेंके, इसके बाद लगातार अपना दूसरा और चौथा टेस्ट मैच खेलने उतरे बुमराह की रफ्तार मैनचेस्टर में धीमी पड़ गई और दूसरी पारी नहीं आने के चलते उन्होंने 33 ओवर का स्पेल फेंका. इन तीनों टेस्ट मैच में बुमराह के नाम 14 विकेट रहे और अब वो सीधे सफेद गेंद के खेल में सितंबर माह में होने वाले एशिया कप में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में क्यों नहीं मिल पा रहा है मौका, बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने दे दिया जवाब
भारतीय टीम से जुड़े एन जगदीशन, नेट्स में दिखाया क्लास, ऋषभ पंत को किया है रिप्लेस
ADVERTISEMENT