टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन असरदार नहीं रहा. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच वर्कलोड के चलते खेले और इसमें से किसी में भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट हासिल किये तो अब फैंस उनके पीछे पड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस चैंपियन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोस रहे हैं तो उनके सपोर्ट में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह ने क्या पोस्ट किया था ?
दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर सिराज के जादू से जब टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट मैच में जीत दर्ज की तो उसके बाद बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. सिराज जहां जीत के बाद अक्सर बुमराह का नाम लेते रहते हैं. वहीं बुमराह ने लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी तस्वीर लगाई और पांचो टेस्ट मैच खेलने वाले सिराज का जिक्र तक नहीं किया तो फैंस कहने लगे कि बुमराह को सिराज से जलन होने लगी है. इसी पोस्ट को लेकर जब बुमराह को ट्रोल किया जाने लगा तो अब हर्षा भोगले मैदान में उतर आए हैं.
हर्षा भोगले ने क्या कहा ?
हर्षा भोगले ने बुमराह को लेकर एक्स हैंडल पर लिखा,
बुमराह की ट्रोलिंग? सच में, उम्मीद करता हूं कि आप उनमें से नहीं होने लेकिन अगर आप हैं तो ये कहना ठीक रहेगा कि आपको इसका अंदाजा तक नहीं है कि बुमराह बनने के लिए क्या-क्या सहना पड़ता है. आपको भारत के सबसे महान मैच विनर्स में से किसी एक की कद्र नहीं है. जो किसी भी दूसरे गेंदबाज से कहीं ज्यादा ओवर डालते हैं.
बुमराह नहीं सिराज बने लीडर
जसप्रीत बुमराह ने जहां सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलकर 14 विकेट झटके. वहीं सिराज टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट के लीडर बनकर सामने आए. सिराज ने पांच टेस्ट मैच खेलते हुए सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट झटके और उन्होंने ओवल में 35 रन व चार विकेट के रोमांच में तीन विकेट लेकर जीत भी दिलाई. जिससे टीम इंडिया ने 2-2 से सीरीज बराबरी पर समाप्त की.
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैदर अली रेप के आरोप में इंग्लैंड में गिरफ्तार, नाक कटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत किया सस्पेंड
Duleep Trophy 2025 Squads: अब तक 5 टीमों का ऐलान, यहां जानें कप्तान से लेकर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT