'बुमराह ने एक भी टेस्ट नहीं जिताया...', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने सिराज को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेले और उनके नाम 14 विकेट रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड के बीक बराबरी पट समाप्त हुई सीरीज

IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह ने खेले सिर्फ तीन टेस्ट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले, जबकि सिराज ने बिना रेस्ट लिए पांचों टेस्ट मैच खेले और उनके नाम 23 विकेट रहे. जिसमें ओवल टेस्ट में उन्होंने नौ विकेट लेकर टीम इंडिया को ना सिर्फ जीत दिलाई बल्कि सीरीज हार को भी टाला. सिराज को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने माना कि सिराज ने खुद को टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक का लीडर साबित किया है.

ब्रैड हैडिन ने सिराज को बताया लीडर

टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक के लीडर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले तो उनको लेकर ब्रैड हैडिन ने कहा,

टीम इंडिया ने दिखा दिया कि वह बिना बुमराह के भी खेल सकते हैं. भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. बुमरह ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जिताया. मेरे ख्याल से अब सिराज ही टीम इंडिया की गेंदबाजी के लीडर हैं. वो बड़े मैचों में गेंदबाजी करना चाहते हैं और गलतियां करने के बाद वह मौके भुनाना नहीं चूकते. अगर आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गलती करने से नहीं डरते हैं और गेम में बने रहने के लिए विरोधी टीम को दबाव में लाते हैं तो आप वैसे खिलाड़ियों को जरूर लाना चाहेंगे.

ब्रैड हैडिन ने आगे कहा,

वो खेल के आखिरी घंटे में अपने हाथ में गेंद चाहता है. वह हर ओवर मैच जिताने के लिए फेंकता है. उससे कैच छूटा लेकिन अगर आप उस कैच को पकड़ लेते तो और भी बेहतर होता.

जसप्रीत बुमराह खेल सके सिर्फ तीन टेस्ट

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज की बात करें तो ओवल के मैदान में पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लेकर उन्होंने टीम इंडिया को छह रन से जीत दिलाई. इसके चलते सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. सिराज ने इंग्लैंड में कुल 185.3 ओवर डाले, जिसके चलते उन्होंने सीरीज में 23 सबसे अधिक विकेट झटके. इतना ही नहीं पांच टेस्ट मैचों की एक सीरीज में 1000 से अधिक गेंद फेंकने का कमाल भी उन्होंने कर दिखाया. वहीं बुमराह वर्कलोड के चलते सिर्फ तीन टेस्ट खेले और उनके नाम 14 विकेट रहे.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने का नहीं मचाया जश्न, कई खिलाड़ी भारत के लिए हुए रवाना, कुछ आराम के लिए इंग्लैंड में रुके

ना शुभमन गिल और ना सिराज, 25 साल के भारतीय स्‍टार को मिला इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, जडेजा बोले-ये ले बेटे, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share