इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक ठोक दिया. उन्होंने आखिरी टेस्ट के चौथे दिन 105 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके शामिल रहे. यह जो रूट का 39वां टेस्ट शतक रहा. इसके जरिए वह कुमार संगकारा के 38 शतक के रिकॉर्ड से आगे निकल गए. अब टेस्ट शतकों में रूट से आगे सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) ही हैं.इंजेक्शन लिया है तू? आकाश दीप को बीच मैच में लगी चोट तो कप्तान शुभमन गिल को हुई निराशा, स्टम्प माइक में कैद हुई बातचीत
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने भारत के खिलाफ 13वीं बार टेस्ट में सैकड़ा लगाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जैक हॉब्स को पीछे छोड़ा. इन दोनों ने किसी एक देश के खिलाफ 12-12 शतक लगाए थे. रूट ने भारत के खिलाफ 13 शतक के साथ सुनील गावस्कर की बराबरी की. इन दोनों बल्लेबाजों ने किसी एक देश के खिलाफ 13 बार टेस्ट शतक लगाया. भारत के पूर्व कप्तान रहे गावस्कर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाए थे. वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन के नाम है जिन्होंने 19 शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे.
रूट ने बनाया शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रूट ने इंग्लैंड की धरती पर 24वां टेस्ट शतक लगाया. इसके साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वह किसी एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा. इन तीनों ने अपने-अपने देश में 22-22 टेस्ट शतक लगाए थे.
रूट ने 5 साल में ठोके 22 शतक
रूट ने 39 में से 22 टेस्ट शतक पिछले पांच साल में लगाए हैं. इसके जरिए वह अपने समकक्ष स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और विराट कोहली से काफी आगे निकल गए. स्मिथ के नाम 36, विलियमसन ने 33 और कोहली ने 30 टेस्ट शतक लगाए. कोहली तो अब रिटायर भी हो चुके हैं. रूट ने ओवल टेस्ट में शतक के साथ भारत के खिलाफ एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में 500 रन का आंकड़ा भी पार किया. उन्होंने इस सीरीज में तीन बार सैकड़ा जमाया. वह भारत के खिलाफ तीसरी बार एक सीरीज में 500 से ऊपर से रन बना चुके हैं.
रूट अब टेस्ट में सचिन के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड से 12 कदम दूर हैं तो सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड से 2378 रन दूर हैं.
ADVERTISEMENT