भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पिछले मुकाबले में एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को मात दी थी. ऐसे में इंग्लैंड की टीम हर हाल में लॉर्ड्स टेस्ट पर कब्जा करना चाहती है. इंग्लैंड ने पहले ही इस टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है और इसमें जो सबसे बड़ा नाम है वो तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का है. लॉर्ड्स की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है. इसी को देखते हुए जोफ्रा को टीम के भीतर शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद वापसी, भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान
आर्चर की वापसी से स्टोक्स बेहद ज्यादा खुश
बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे जब आर्चर की वापसी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आर्चर की वापसी से मैं बेहद ज्यादा खुश हूं. फैंस और टीम भी खुश है. उन्हें फिलहाल बेहद ज्यादा गर्व हो रहा होगा कि उन्होंने टीम के भीतर वापसी कर ली है. उनके पास जब भी गेंद होती है वो हमेशा कुछ स्पेशल करते हैं. हमारे लिए दो बेहद थोड़े मुश्किल रहे लेकिन अब मुझे लगता है कि आर्चर की वापसी का ये सही समय है.
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जोफ्रा आर्चर ने प्लेइंग इलेवन में टंग को रिप्लेस किया. तेज गेंदबाज आर्चर की चार साल बाद वापसी हुई है. 30 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर्चर की फरवरी 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है और यह उनका 14वां टेस्ट मैच होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा और दोनों टीमों की नजर सीरीज में बढ़त लेने पर है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर
ADVERTISEMENT