IND vs ENG : चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में कुलदीप यादव की वापसी चाहते हैं कपिल देव, कहा - भारत ने हमेशा सही समय पर..

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट सेशन के दौरान कुलदीप यादव

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली हार

IND vs ENG : कुलदीप यादव के सपोर्ट में उतरे कपिल देव

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया. लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया को 22 रन से हार मिली तो अब चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने अब कुलदीप यादव को खिलने को लेकर बड़ा बयान दिया.

कपिल देव ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव ने कुलदीप यादव को लेकर कहा,

इस समय के जो हालात हैं, उसमें कुलदीप यादव का खेलना ज्यादा मायने नहीं रखा क्योंकि भारतीय टीम अच्छा खेल रही है. तीसरे टेस्ट में कई लोगों को लगा कि वह खेलेंगे. लेकिन तेज गेंदबाजों ने अच्छा काम किया है.

कपिल देव ने आगे कहा,

इस समय कुलदीप बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्हने वर्ल्ड कप में भी काफी खतरनाक गेंदबाजी की थी. इस तरह भारत को कभी-कभी उनको सही समय पर नहीं खिलाना भारी पड़ जाता है. हाल ही के मैचों में गेंदबाज नहीं बल्कि बल्लेबाज नाकाम रहे हैं.

कुलदीप और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को लेकर कपिल देव ने अंत में कहा,

कुलदीप या बुमराह जैसे खिलाड़ियों से आप 100 रन की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. मैंने हाल ही में कुलदीप से बात की और उसे फिट रहने के लिए बताया. मैंने उससे कहा कि जब भी मौका मिले तो बेहतर प्रदर्शन करना. उसको खिलाने का अंतिम फैसला कोच और कप्तान करते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि कुलदीप यादव सबसे अच्छी और सीनियर स्पिनर हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव की जगह वाशिंग्टन सुंदर को चुना. सुनदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट झटके. लेकिन फिर भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली. इसके अलावा जडेजा छह पारियों में सिर्फ तीन विकेट ले सके हैं तो बल्ले से उन्होंने काफी अहम योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें :- 

एक ओवर में पांच छक्‍के, वैभव सूर्यवंशी के पार्टनर ने मचाई तबाही, 10 गेंदों में ठोक दिए 39 रन, Video

Bengaluru stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले की जांच रिपोर्ट में विराट कोहली के वीडियो का जिक्र! कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share