शुभमन गिल को लेकर केविन पीटरसन की एक साल पहले की भविष्यवाणी हुई सच, वायरल पोस्ट से सब हैरान

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शतक ठोक दिया है. ऐसे में केविन पीटरसन ने गिल को लेकर एक साल पहले भविष्यवाणी की थी जो अब सच हुई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और केविन पीटरसन

Story Highlights:

केविन पीटरसन ने की थी गिल को लेकर एक साल पहले भविष्यवाणी

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भविष्यवाणी हुई सच

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरनस का शुभमन गिल को लेकर किया गया एक साल पुराना ट्वीट अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. पीटरसन ने इस दौरान फैंस से गुहार लगाई थी कि उन्हें टेस्ट में चमकने के लिए कुछ समय और दो. ऐसे में ये ट्वीट अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक ठोक कमाल कर दिया है. गिल के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन ठोक दिए हैं. 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, ग्रोइन इंजरी के चलते कप्तान बाहर, सीरीज में खेलने पर लटकी तलवार

क्या था केविन पीटरसन का ट्वीट?

केविन पीटरसन ने अपनी ट्वीट में कहा था कि, कैलिस की औसत पहले 10 टेस्ट मैचों में 22 की थी. लेकिन अंत में वो इस फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए.  ऐसे में शुभमन गिल को थोड़ा और समय दो. वो काफी सीरियस खिलाड़ी हैं. 

बता दें कि पीटरसन ने ये ट्वीट इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान किया ता. इस दौरान गिल को पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने 34 रन पर आउट किया था. वहीं पहले टेस्ट में वो 23 और 0 पर आउट हो गए थे. इसके बाद फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया था. लेकिन 5 मैचों की सीरीज खत्म होने तक गिल जायसवाल के बाद सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. गिल ने 5 मैचों में 56.5 की औसत के साथ कुल 452 रन ठोके थे. 

एजबेस्टन में गिल का बल्ले से तूफान

शुभमन गिल ने दूसरे दिन एजबेस्टन के मैदान पर दोहरा शतक ठोक दिया है. गिल के टेस्ट करियर का ये पहला दोहरा शतक है. इस दोहरे शतक के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. इंग्लैंड में अब तक सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाजों ने ही दोहरा शतक ठोका है. इसमें सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का नाम है. लेकिन अब गिल ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बैटर बन गए हैं. शुभमन गिल ने दूसरे दिन की शुरुआत तब की जब वो 114 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में पहले उन्होंने 150 रन पूरे किए और इसके बाद 200 रन ठोके. गिल ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 203 रन की साझेदारी की. 

इंग्लैंड की धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों में भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वोच्च स्कोर

शुभमन गिल – बर्मिंघम में 200* (2025)
मोहम्मद अजहरुद्दीन – मैनचेस्टर में 179 (1990)
विराट कोहली – बर्मिंघम में 149 (2018)
एमएके पटौदी – लीड्स में 148 (1967)
शुभमन गिल – लीड्स में 147 (2025)

इंग्लैंड की धरती पर खेले गए टेस्ट मैचों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सर्वोच्च स्कोर

सुनील गावस्कर – द ओवल में 221 (1979)
राहुल द्रविड़ – द ओवल में 217 (2002)
शुभमन गिल – बर्मिंघम में 200* (2015)
सचिन तेंदुलकर – लीड्स में 193 (2002)
रवि शास्त्री – द ओवल में 187 (1990)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share