भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो कप्तानी के लिए अभी...

Kuldeep Yadav on Shubman Gill captaincy : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कुलदीप यादव ने शुभमन गिल को कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार बताया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Kuldeep Yadav of India celebrates with Shubman Gill

एक टेस्ट मैच के दौरान कुलदीप यादव के साथ शुभमन गिल

Story Highlights:

कुलदीप यादव ने गिल की कप्तानी पर बताई अंदर की बात

भारत और इंग्लैंड के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

India England Test series: आईपीएल 2025 सीजन के दौरान टेस्ट टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने जब संन्यास लिया तो इसके कुछ दिन बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए नया कप्तान शुभमन गिल को चुना. अब गिल के साथ इंग्लैंड में अभ्यास करने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने उनकी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया. 

बड़ी खबर: भारत और पाकिस्‍तान के बीच इस वेन्‍यू पर खेला जाएगा वर्ल्‍ड कप का मैच, तारीख भी आई सामने

शुभमन गिल को लेकर कुलदीप यादव ने क्या कहा ?

बैकेनहम के मैदान में 13 जून से इंडिया और इंडिया ए के बीच इंट्रा स्क्वॉड मैच जारी है. इस चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर कहा, 

शुभमन को पता है कि टीम की कप्तानी कैसे करनी है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने सीनियर्स के साथ काम किया. जिसमें उन्हें बीते एक साल में रोहित भाई के साथ कई चर्चाओं में देखा होगा, न सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे में भी. मुझे यकीन है कि उन्होंने बहुत कुछ सीखा और एक लीडर के रूप में मैंने अब तक जो देखा है, उससे वह बहुत प्रेरित हैं और टीम को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. पिछले तीन से चार सेशन में शुभमन के अंदर उसी तरह की काबिलियत नजर आ रही है, जिस तरह से पिछले लीडर ने दिखाई थी. वो हमारी टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 


शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका  


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में रोहित और विराट के बाद शुभमन गिल के युग का आगाज होगा. टीम इंडिया ने साल 2007 में पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीती थी. जबकि उनके बाद अभी तक कोई भी कप्तान इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जिता सका है. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर अब शुभमन गिल टेस्ट सीरीज जिताकर इतिहास रचना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

 इंग्लैंड में इस भारतीय स्टार ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, शुभमन गिल की टीम के खिलाफ 122 रन की पारी से काटा बवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share