इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत की 5वें टेस्ट में जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. दोनों टीमों के बीच ओवल के मैदान पर खेला गया टेस्ट ड्रॉ हो गया. भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 35 रन बनाने थे वहीं टीम इंडिया को 4 विकेट की जरूरत थी. अंत में मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन का विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. इंग्लैंड की टीम यहां 374 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.
ADVERTISEMENT
'जब तक मैंने बोला तब तक ये', ध्रुव जुरेल से विकेटकीपिंग में हुई चूक पर शुभमन गिल का खुलासा, सिराज को बताया जिम्मेदार
बेन स्टोक्स की कमी के चलते हारा भारत
बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि, स्टोक्स चोट के चलते आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए थे. ऐसे में अगर इंग्लैंड को हार मिली तो इसमें स्टोक्स का मैच से बाहर रहना सबसे बड़ा कारण है. अगर स्टोक्स टीम का हिस्सा होते तो यहां नतीजा कुछ और ही होता. वॉन ने कहा कि, 5वें दिन की सुबह अगर बेन स्टोक्स टीम का हिस्सा होते तो इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच जीत जाती. उन्होंने टीम में काफी अहम रोल निभाया है.
वॉन ने आगे कहा कि, 5वें दिन की सुबह इंग्लैंड ने हड़बड़ाहट कर दी. उन्हें सिर्फ एक साझेदारी करनी थी. लेकिन वो इसमें चूक गए. इंग्लैंड की टीम ने काफी आक्रामक अंदाज में बैटिंग की.
बैजबॉल को अगर दुनिया पहचान रही है तो इसमें सबसे अहम रोल बेन स्टोक्स ने निभाया है. लेकिन 5वें टेस्ट में हमें उनकी कमी खेली. उनकी प्लानिंग की कमी, उनका क्रिकेट, उनके आइडिया. ओली पोप ने कुछ आक्रामक फैसले लिए जिससे इंग्लैंड को नुकसान पहुंचा.
सीरीज में हुए झगड़े को लेकर क्या बोले स्टोक्स
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में तीसरे टेस्ट में सबसे तीखी जुबानी जंग दिखी थी. लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले के तीसरे दिन जब जैक क्रॉली समय खराब कर रहे थे तब शुभमन गिल ने उन्हें खूब सुनाया था. इसके बाद तो हर मुकाबले में हर दिन खिलाड़ी टकराते दिखे. स्टोक्स ने ओवल टेस्ट के नतीजे के बाद इस बारे में कहा, 'खिलाड़ियों ने जो किया मुझे उस पर गर्व है और मुझे भरोसा है कि शुभमन (गिल) का भी यही मानना होगा. भारत-इंग्लैंड हमेशा से बड़ी सीरीज रही है, इसमें काफी इमोशन होते हैं. मैदान पर जो कुछ कहा गया उस बारे में कोई भी रोते हुए बिस्तर पर नहीं जाएगा और मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ी भी ऐसा नहीं करेंगे. यह सब जुनून में हो जाता है.'
ADVERTISEMENT