IND vs ENG: 'हैरान मत हो जाना अगर...', माइकल वॉन ने भारत की युवा टेस्ट टीम के बारे में इंग्लैंड को दी चेतावनी

England vs India Test: शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची है. 20 जून से लीड्स में पहला मुकाबला खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

shubman gill

Story Highlights:

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती.

कोहली-रोहित के संन्यास के बाद भारत पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेगा.

England vs India Test 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गई है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे सुपरसितारों के संन्यास के बाद यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज है. इसमें शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत उपकप्तान हैं. बाकी खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल जैसे युवा नाम हैं जो पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेलते दिखेंगे. लेकिन इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टीम इंडिया को हल्के में नहीं ले रहे. उनका कहना है कि भारत की अगली पीढ़ी टेस्ट सीरीज में कमाल कर सकती है.

IND A vs ENG Lions: तनुष कोटियन-अंशुल कंबोज ने लगाई फिफ्टी, सबसे बड़ी पार्टनरशिप करके इंग्‍लैंड के छुड़ाए पसीने, दूसरा अनऑफिशियल टेस्‍ट ड्रॉ

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स में होगा. 2007 के बाद से टीम इंडिया को अंग्रेजों की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. वॉन ने आगामी सीरीज को लेकर कहा, 'यह आधिकारिक हो चुका है कि शुभमन गिल अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट के नए चेहरे होंगे. वे कप्तान के तौर पर इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे. यह साहसी कदम है रोहित और कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद एक नई दिखने वाली टीम की कमान युवा खिलाड़ी को दी गई है.'

वॉन ने इंग्लिश टीम को चेतावनी देते हुए कहा,

गिल को काफी कुछ साबित करना है, विशेष रूप से घर से बाहर, लेकिन उन्होंने दिखाया है कि उनके पास बड़े मौकों पर कमाल करने का माद्दा है. ऋषभ पंत उनके उपकप्तान होंगे और यह स्क्वॉड छाप छोड़ना चाहेगी, इंग्लैंड दौरे भारत की अगली पीढ़ी के लिए विशेष हो सकता है. हैरान मत हो जाना अगर ये नौजवान इस मौके को भुना ले जाए.

शुभमन गिल का अभी तक भारत से बाहर टेस्ट में प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है. ऐसे में उन पर कप्तानी के साथ ही बैटिंग का दबाव भी रहेगा.

इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share