भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की एक खबर को लेकर भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की. एक न्यूज वेबसाइट पर मोहम्मद शमी के संन्यास लेने की अटकलों की खबर छापी गई थी. इसमें कहा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय तेज गेंदबाज भी रिटायर होने वाला है. इसी पर शमी ने कड़े शब्दों के जरिए नाराजगी जाहिर की.
ADVERTISEMENT
विराट ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा जबकि रोहित शर्मा ने पिछले सप्ताह यह फॉर्मेट छोड़ दिया था. दोनों के फैसले इंग्लैंड दौरे से पहले आए हैं. भारत को जून में पांच टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है. यह सीरीज 20 जून से शुरू होनी है. कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी इस सीरीज के सेलेक्शन से बाहर रह सकते हैं. इसके बाद से उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही है. इसी तरह की एक खबर पर उनका गुस्सा उतरा.
मोहम्मद शमी ने गुस्से में क्या लिखा
मोहम्मद शमी ने खबर का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में पोस्ट करते हुए लिखा,
बहुत अच्छा महाराज. अपने जॉब के दिन भी गिन लो. कितना समय बचा है. बाद में देख लें हमारा. आप जैसे ने सत्यानाथ कर दिया फ्यूचर का. कभी तो अच्छा बोल लिया करे. आज की सबसे खराब स्टोरी. सॉरी.
मोहम्मद शमी ने हाल ही में की है वापसी
मोहम्मद शमी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेले थे. यह वर्ल्ड कप 2023 के बाद उऩकी तीसरी इंटरनेशनल सीरीज थी. इसमें उन्होंने नौ विकेट लेते हुए भारत को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी. इससे पहले वे चोट की वजह से खेल नहीं पाए थे. इसके चलते उनसे ऑस्ट्रेलिया दौरा भी छूट गया था. अभी वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट में वे लय में नहीं दिखे हैं. दो मैचों में उन्हें बाहर भी बैठना पड़ा. इस बीच इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होना है. इसमें शामिल होने के शमी भी दावेदार हैं.
IPL 2025 के बकाया मैचों के लिए कौनसे खिलाड़ी आ रहे और किसका आना मुश्किल, इस तरह से तस्वीर हो रही साफ
ADVERTISEMENT