टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज ने जैसे ही गस एटकिंसन का विकेट लिया ओवल का पूरा मैदान जश्न में डूब गया. भारत ने इंग्लैंड पर 6 रन से जीत दर्ज कर ली और इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया. इस जीत के बाद मोहम्मद सिराज बेहद ज्यादा भावुक नजर आए. सिराज इस सीरीज में इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने सभी 5 मैचों में हिस्सा लिया. सिराज के कमाल के बाद पूरे हैदराबाद में जश्न का माहौल है. ऐसे में इंडिया टुडे ने एक्सक्लूसिव तौर पर सिराज के भाई इस्माइल से बात की जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज को लेकर कई अहम खुलासे किए.
ADVERTISEMENT
Exclusive: 'भारतीय क्रिकेट की डिक्शनरी से वर्कलोड शब्द को मिटा दें', मोहम्मद सिराज के तूफानी स्पेल और टीम इंडिया की जीत के बाद गदगद हुए सुनील गावस्कर
सिराज पर हमें गर्व है: इस्माइल
मोहम्मद सिराज के भाई ने कहा कि, जब सिराज ने आखिरी ओवरों में दो विकेट लिए, तो घर में खुशी का माहौल था. "हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. भारत की जीत और सिराज के प्रदर्शन ने दोहरी खुशी दी." इस्माइल के अनुसार, सिराज में बचपन से ही "जिगर" और जुनून था. "वह टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए भी ऐसा ही था. 2015 तक उन्होंने लेदर बॉल नहीं खेली थी, लेकिन उनका हार न मानने वाला रवैया हमेशा रहा."
क्रिस्टिनायो रोनाल्डो से होते हैं मोटिवेट
बता दें कि मोहम्मद सिराज रोनाल्डो के बड़े प्रशंसक हैं. इस्माइल ने बताया, "घर में 'बिलीव' का पोस्टर है, और सिराज रोनाल्डो को अपना आदर्श मानते हैं. उनकी प्रेरणा का बड़ा स्रोत रोनाल्डो हैं."
कोहली का सबसे अहम योगदान
सिराज के भाई ने यहां विराट कोहली का भी जिक्र किया और कहा कि, "विराट भैया ने सिराज को शुरू में बहुत समर्थन दिया. 2018 में जब सिराज का IPL प्रदर्शन अच्छा नहीं था, तब विराट ने उनका हौसला बढ़ाया."
पिता के सपने को किया पूरा
मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि, साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिराज के पिता का निधन हो गया था. मां ने सिराज से कहा कि वह देश के लिए खेले. सिराज ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए टूर्नामेंट में रुकने का फैसला किया." सिराज की सफलता का राज उनकी फिटनेस है. इस्माइल ने कहा, "वह जंक फूड से बचते हैं, डाइट का ध्यान रखते हैं. हैदराबाद में रहते हुए भी वह बिरयानी कम ही खाते हैं." इस्माइल ने बताया कि सिराज ने कभी हिम्मत नहीं हारी. "चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर भी वह निराश नहीं हुए. उन्होंने फिटनेस और प्रैक्टिस पर और मेहनत की." इस्माइल ने अंत में कहा, "सिराज ने फोन पर बताया कि वह देश के लिए और बेहतर करने को तैयार हैं."
ADVERTISEMENT